किशोर दा की समाधि पर आकर अच्छा लगा उनका सम्मान प्राप्त करना गौरव की बात, ,निर्माता राजकुमार हिरानी,किशोर सम्मान से सम्मानित होने वाले निर्माता श्री हिरानी पहुंचे किशोर दा की समाधि स्थल,नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की

शेख आसिफ खंडवा

किशोर दा की समाधि पर आकर अच्छा लगा उनका सम्मान प्राप्त करना गौरव की बात, ,निर्माता राजकुमार हिरानी,किशोर सम्मान से सम्मानित होने वाले निर्माता श्री हिरानी पहुंचे किशोर दा की समाधि स्थल,नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की,

खंडवा।। मध्य प्रदेश शासन संस्कृती विभाग द्वारा इस वर्ष 2023 24 का राष्ट्रीय किशोर सम्मान बॉलीवुड के निर्माता निर्देशक मुन्ना भाई एमबीबीएस 3 इडियट जैसी कई फिल्मों के निर्माता राजकुमार हिरानी को दिया जा रहा है, श्री हीरानी रात्रि 7:30 बजे इंदौर से चलकर खंडवा पहुंचे, कार्यक्रम में शामिल होने के पूर्व श्री हीरानी अपने धर्म पत्नी के साथ किशोर दा की समाधि स्थल पर पहुंचे दो जलेबी का भोग लगाकर पुष्पांजलि अर्पित की, प्रवक्ता सुनील जैन बताया कि इस अवसर पर किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच के अध्यक्ष रणवीर चावला, उपाध्यक्ष आशीष चटकेले, प्रवक्ता सुनील जैन ने किशोर दा की नगरी में उनका आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया,

प्रवक्ता सुनील जैन ने मोती की माला पहनाकर किशोर प्रेमियों की ओर से किशोर दा की नगरी में निर्माता श्री हीरानी का स्वागत किया, पत्रकारों से चर्चा के दौरान राजकुमार हिरानी ने कहा कि गायकी के क्षेत्र में किशोर दा की एक अलग पहचान है बहुत अच्छा लगा की खंडवा में जन्मे किशोर दा की याद में एक भव्य समाधि का यहां निर्माण किया गया है आज उनकी समाधि पर आकर उन्हें नमन कर बहुत अच्छा लगा,

 ,किशोर दा कहते थे किसी दिन खंडवा जाऊंगा दो जलेबी खाऊंगा वही बस जाऊंगा,,

वहीं खंडवा पहुंचे बॉलीवुड के निर्माता निर्देशक राजकुमार हीरानी ने कहा कि, बड़ी इच्छा थी कि किसी दिन खंडवा जाएंगे, क्योंकि कहीं पड़ा था, और सुना भी था कि, किशोर दा इतने साल मुंबई में रहने के बाद भी हमेशा ही कहते थे कि, किसी दिन वापस खंडवा जाऊंगा, और दूध जलेबी खाऊंगा, और वहीं बस जाऊंगा, तो मैं भी यही जानना चाहता था कि, कैसी भूमि है यहां जहां ऐसा आर्टिस्ट पैदा हुआ है यहां, जिनकी आवाज आजकल और बल्कि हमेशा सदियों से गूंज रही है,हर घर में गूंजती रहेगी । बड़ा अच्छा लग रहा है यहां पर आकर, देख कर कि, आप लोगों ने उनकी याद में यहां समाधि बनाई हुई है, और समाधि पर उनकी प्यारी मूर्ति लगाई है, यहां पर आकर बहुत अच्छा लगा,बाबा सिद्दीकी के सवाल पर श्री हीरानी ने जवाब नहीं दिया,इधर किशोर दा के नाम पर मिलने वाले सम्मान को लेकर उन्होंने बताया कि, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, जैसे ही उन्हें पता लगा कि उन्हें यह सम्मान मिलने वाला है, वह सम्मान को लेने यहां तक चले आए, किशोर दा के इस सम्मान की बड़ी वैल्यू है, और इससे जुड़ा एक किस्सा भी मैं अभी कार्यक्रम के दौरान सुनाऊंगा, और उसमें मैं बताऊंगा कि मैं यहां तक क्यों चला आया, समाधि स्थल पर एडीएम श्री बरोले, निगम प्रभारी आयुक्त सचिन सिटोले, रणवीर चावला, नारायण बाहेती, आशीष चटकेले, सुनील जैन,भूपेंद्र सिंह चौहान, सुरेंद्र सोलंकी, मंगलेश तोमर,रितेश चौहान, सतीश जैन, अनुराग राठौर,राजीव शर्मा राजीव हरदीप छाबड़ा शरद खंडेलवाल उपस्थित थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!