बालाजी गरबा महोत्सव के दूसरे दिन आर जे एस डांस ग्रुप ने जीता बेस्ट गरबा टीम का खिताब,बालाजी धाम पर गरबा महोत्सव की धुम बड़ी संख्या में आकर्षक पांडाल में श्रद्धालु संस्कृति अनुरूप कर रहे हैं गरबा
बालाजी गरबा महोत्सव के दूसरे दिन आर जे एस डांस ग्रुप ने जीता बेस्ट गरबा टीम का खिताब,बालाजी धाम पर गरबा महोत्सव की धुम बड़ी संख्या में आकर्षक पांडाल में श्रद्धालु संस्कृति अनुरूप कर रहे हैं गरब,
खंडवा।। नवरात्रि पर्व के दौरान प्रतिवर्ष अनुसार ईश्वर से भी इंदौर रोड स्थित प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ कॉलोनी बालाजी धाम में बालाजी गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, बालाजी ग्रुप के संस्थापक समाज से समाजसेवी रितेश गोयल परिवार व उनकी टीम द्वारा श्रद्धालुओं के लिए गरबा महोत्सव आयोजित किया गया है, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि
गरबा महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को गुजराती डीजे की धुन एवं भजनों पर पर शहर के श्रद्धालु खूब झूमे और गरबा कर मातारानी की आराधना की।
बालाजी ग्रुप के संस्थापक और गरबा महोत्सव की शुरुआत अग्रवाल महिला मंडल की चंचल अग्रवाल, लायनेस क्लब ऑफ खंडवा की अनिता पिल्ले, माहेश्वरी महिला मंडल की आराधना झवर, सिंधी जिया सेवा संघ की संजना खत्री, इनरव्हील स्पार्कल की संगीता जैन एवं सभी मंडलों द्वारा मातारानी की आरती के साथ की गई तत्पश्चात हुए गरबा महोत्सव में शहर वासियों ने जमकर गरबा किया। मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेड़े, पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा, भीमकुंड बाबा दुर्गानंद गिरी रहे,गरबा जज की भूमिका में डॉ गरिमा वर्मा, रचना जुगतावत, डोना मेम रहे, बेस्ट गरबा टीम का ग्यारह हजार नकद इनाम का पुरस्कार आर जे एस डांस ग्रुप ने जीता, जबकि द्वितीय पुरस्कार दादा जी इंस्टीट्यूट ने जीता जिसको 5100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया, साथ ही बेस्ट गरबा ड्रेस बॉय रुद्राक्ष, बेस्ट गरबा बॉय रवि (लड्डू) रहे। बेस्ट गरबा गर्ल अपेक्षा रही,इन सभी के अतिरिक्त बेस्ट गरबा ड्रेस गर्ल, बेस्ट गरबा कपल, बेस्ट गरबा बेबी और बाबा, बालाजी सितारा पुरस्कार एवं बालाजी क्रेशर का विशेष पुरस्कार भी दिया गया।
Leave a Reply