निमाड़ का सबसे बड़ा बालाजी गरबा महोत्सव का हुआ शुभारंभ चार दिनों तक बालाजी धाम में रहेगी गरबा की धूम,
खंडवा ।। बालाजी गरबा महोत्सव इंदौर रोड स्थित बालाजी धाम कॉलोनी में मनाया जा रहा है, जहां प्रथम दिन किन्नर समाज की सितारा गुरु के द्वारा मातारानी की आरती उतार कर गरबा महोत्सव की विधिवत शुरुआत की गई,समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बालाजी ग्रुप के संस्थापक और समाजसेवी कॉलोनाइजर रितेश गोयल के संयोजन में बालाजी धाम पर शानदार गरबा महोत्सव का सोमवार को शुभारंभ हुआ, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर परिवार सहित संस्कृति के अनुरूप गरबा किया,
गुजराती पोशाक पहने हजारों गरबा प्रेमियों ने अपने नृत्य द्वारा मातारानी को रिझाया। डीजे अभिजीत एवं ड्रम पर अभिमिक्स रहे, साथ ही एंकरिंग इंदौर की एंकर रक्षा द्वारा की गई। प्रथम दिवस मुख्य अतिथि के तौर पर जनपद अध्यक्ष महेंद्र सावनेर रहे। बालाजी ग्रुप द्वारा सभी अतिथियों का शॉल श्रीफल द्वारा स्वागत किया गया। विभिन्न कैटिगरी में अनेक प्रकार के पुरस्कारों का वितरण हुआ जिसमें बेस्ट गरबा टीम फ्यूजन ग्रुप को 11000 का नकद पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार बेस्ट बेबी सृष्टि मूंदड़ा, बेस्ट बाबा विनायक राठौड़, बेस्ट गरबा ड्रेस गर्ल जेवियल ललवानी, बेस्ट गरबा ड्रेस बॉय समर्थ लाड, बेस्ट गरबा गर्ल महक अरोड़ा, बेस्ट गरबा बॉय अश्विन मंगलानी,बेस्ट ड्रेस बेबी और बाबा पर्ण माहेश्वरी ,बेस्ट कपल गोविंदा हेमन नरवाले और बालाजी सितारा कणिका चौहान रहे। सभी विजेताओं को बालाजी ग्रुप के संस्थापक रितेश गोयल, मुकेश अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष महेंद्र सावनेर, अंकित अग्रवाल, सितारा गुरु के द्वारा पुरस्कार दिया गया।
Leave a Reply