अंधे हत्याकांड के हत्यारो को जुन्नारदेव पुलिस ने किया गिरफ्तार हुआ मामले का खुलासा
छिंदवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन मे मात्र 12 घंटे के भीतर ही पुलिस के हत्थे चढ़े माइक्रो फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर के हत्यारे
लापता हुए माइक्रो फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर का मिला था कोलहिया के निकट शव
आखिरकार मिली हत्या कांड की त्वरित गुथी सुलझाने में जुन्नारदेव पुलिस को बड़ी कामयाबी
लापता हुए अंजय मालवीय की गुमशुदगी के बाद से जुन्नारदेव थाना प्रभारी राकेश बघेल दमुआ थाना प्रभारी मोहनसिंह मर्सकोले डूंगरिया चौकी प्रभारी संजय सोनवानी अम्बाड़ा चौकी प्रभारी मिथुन ओसारी थाना उपनिरीक्षक मुकेश डोंगरे उपनिरीक्षक तरुण मरकाम उमरेठ एएसआई नितेश ठाकुर प्रधान आरक्षक संदीप चौरसिया कपूरचंद आरक्षक सागर डेहरिया प्रकाश लावाघोगरी नीलेश पाल अनिल उईके व सहयोगी बल दिनोरात से खोजबीन में लगे थे अंततःहत्यारो को ढूंढ निकालने में उक्त टीम को सफलता मिली
जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा:- जिला पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एएसपी ए पी सिंह के निर्देशन में और एसडीओपी के मार्गदर्शन में जुन्नारदेव पुलिस ने अंधे हत्याकांड का खुलासा कर चंद घंटो में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है आज पुलिस कण्ट्रोल रूम में इस सम्पूर्ण मामले का खुलासा प्रेस वार्ता के जरिए एसपी मनीष खत्री ने किया।
मामला कुछ इस प्रकार है कि स्पंदना स्फूर्ति फाईनेन्शियल लिमिटेड कम्पनी शाखा जुन्नारदेव के फील्ड आफिसर अंजय मालवी पिता सुमरलाल मालवी उम्र 22 साल निवासी झिलमिली थाना अमरवाडा जिला छिन्दवाडा जो दिनांक 2 अक्टूबर को सुबह अपनी शाखा जुन्नारदेव से अपने फील्ड क्षेत्र झरना दमुआ गया था वहाँ लोन कस्टमरो से किश्त का कलेक्शन कर देर शाम रात तक अपने ब्रांच जुन्नारदेव वापस नहीं लौटा।
उक्त सूचना पर थाना दमुआ में गुम इंसान कायम कर गठित टीम गुमशुदा अंजय मालवी की तलाश में जुट गयी तभी इस दौरान 05 अक्टूबर को सुबह 11.00 बजे ग्राम कोठीदेव के जंगल की झाडियो मे 2-3 दिन पुराना शव मिला जिसकी पहचान उक्त गुमशुदा अजय मालवी का होना पाया गया जिसके दोनो हाथ पैर एवं गले में रस्सी बंधे होने से शव छिपा दिए जाने पर से पिक्चर पूरी तरह पुलिस के सामने स्पष्ट हो गयी जिस पर से थाना जुन्नारदेव में अज्ञात आरोपी आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 366/2024 धारा 103 (1) 238 BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के आधार पर सड़यंत्र की धारा बढ़ाई गयी है।
विवेचना के दौरान गठित टीम ने आवश्यक साक्ष्य एवं तकनीकी साक्ष्य का अध्ययन कर आरोपी विकास वर्मा से बड़ी सूझबूझ व हिकमत अमली से अपने अंदाज में पूछताछ प्रारम्भ कि ही थी कि आरोपी विकास वर्मा को सत्य बताने में मिनट लगे कि स्पंदना स्फूर्ति फाईनेन्शियल लिमिटेड कम्पनी शाखा जुन्नारदेव से अपने एवं अन्य ग्रामीणजनों के नाम पर लोन स्वीकृत कराया है एवं लोन की किस्त नहीं भर सकने के कारण अपने दो साथी आरोपी
(1) युसुफ अंसारी
(2) हर्ष भन्नारे
के साथ मिलकर अंजय मालवी से पैसो की लूटपाट कर हत्या की योजना बना कर घटना दिनांक 02 अक्टूबर को उक्त तीनो आरोपीयान ने अपनी बनी योजनानुसार लोन की किस्त का कलेक्शन करने आए अजय मालवी को आरोपी विकास वर्मा द्वारा ग्राम झरना में अपने भूसा रखने वाले कमरा में लोन की किस्त देने का बोलकर साथ में ले गया जहां पर पहले से ही घात लगाए बैठे आरोपी युसुफ अंसारी हर्ष भन्नारे ऐसे तीनों आरोपियो के द्वारा कमरा बंद करके अंजय मालवी के हाथ पैर पकड़कर रस्सी से गला घोंटकर हत्या करना एवं उसके बैग में रखे रुपये को आपस में बराबर बांट लेना एवं मृतक अजय मालवी के शव को बोरियो में भरकर मोटर साइकिल वाहन में रखकर ग्राम कोठीदेव के जंगल झाडियो मे छिपाकर रख देना एवं मृतक की मोटर सायकिल एवं उसके बैग में रखे दस्तावेजो को कही दूर फेंक देना बताए
गठित दल ने उक्त तीनो आरोपियो से लूट के ₹54,000 एवं मृतक अंजय मालवी के बैग एवं उसमे रखे दस्तावेज आधार कार्ड आई कार्ड एटीएम दो नग बोरी और मृतक एवं आरोपी की मोटर साइकिल जप्त की गई
(1) मृतक की मोटर साइकिल क्रमांक MP 28 MJ 3877
(2) आरोपी विकास वर्मा की हीरो मोटर साइकिल क्र. MP 28 MM 8078
गिरफ्तार हत्यारे ये रहे
(1) विकास वर्मा पिता नरेश वर्मा उम्र 29 साल
(2) युसुफ अंसारी पिता बिस्मिल्लाह अंसारी उम्र 25 साल
(3) हर्ष भन्नारे पिता करन लाल भन्नारे उम्र 24 साल तीनो निवासी ग्राम झरना घोडावाडी थाना दमुआ जिला छिन्दवाडा के है।
Leave a Reply