अलीराजपुर शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर होगी पुलिस की नजर रहेगी,अलीराजपुर शहर के 27 चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे।अलीराजपुर पुलिस के द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाये जानें हेतु दो माह पूर्व प्रस्ताव भेजा गया था।
अलीराजपुर शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर होगी पुलिस की नजर रहेगी,अलीराजपुर शहर के 27 चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे।अलीराजपुर पुलिस के द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाये जानें हेतु दो माह पूर्व प्रस्ताव भेजा गया था।
अलीराजपुर ,,,पुलिस पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि सीसीटीवी सर्विलांस योजना के तहत शहर अलीराजपुर मे जिन चिन्हित स्थानों पर कैमरे लगाये जाना प्रस्तावित है, उक्त संबंध मे विस्तृत चर्चा एवं आमसहमति हेतु आज दिनांक 07/10/2024 को पुलिस कण्ट्रोल रूम अलीराजपुर मे जन प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकारगणों एवं पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी।
उक्त आयोजित बैठक मे मुख्यरूप से माननीय केबिनेट मंत्री म,प्र,शासन नागरसिंह चौहान, जोबट विधायक सेना महेश पटेल एवं कलेक्टर अलीराजपुर डॉ, अभय अरविन्द बैडेकर तथा अन्य जन प्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण, पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित हुये।
सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया गया पश्चात बैठक के अगले चरण मे पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा अलीराजपुर शहर में प्रस्तावित 27 चिन्हित स्थानों/सीसीटीवी कैमरों की तकनीकी के संबंध मे जानकारी से अवगत कराया गया। पुलिस के द्वारा चिन्हित 27 स्थानों के संबंध मे बैठक मे उपस्थित सभी के द्वारा सहमति दी गई।
स्थापित किये जाने वाले कैमरो की तकनीकी एवं कार्यप्रणाली-
• 1-PTZ CAMERA – कैमरे को आवश्यकतानुसार 360 डिग्री घुमाकर झूम इन/ झूम आउट कर पिक्चर/फोटो/विडियों कैप्चर कर (रिर्काडिंग ) की जा सकती है ।
• FIXED BULLET CAMERA – इस प्रकार के कैमरे से चौराहा/तिराहा एवं रोड के सम्पूर्ण क्षेत्र को कवर कर पिक्चर /फोटो/ विडियों कैप्चर कर (रिर्काडिंग ) की जा सकती है ।
• ANPR CAMERA (AUTOMATIC NUMBER PLATE RECOGNITION) – इस प्रकार के कैमरे शहर के इन्ट्री/एक्जिट मार्ग (पांईट) पर लगाये जाते है जिसके द्वारा वाहनों के नम्बर प्लेट को वास्तविक समय में कैप्चर कर मध्यप्रदेश परिवहन विभाग के डाटा नम्बरों से चैक किया जाता है।
• प्रत्येक लोकेशन पर सीसीटीवी कैमरे पोल पर स्थापित किये जायेगे एवं प्रत्येक लोकेशन पर एक ओडीसी बाक्स लगाया जायेगा जो फायबर आप्टीकल केबल के द्वारा सीसीटीवी कण्ट्रोल रूम से कनेक्ट किया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि वर्तमान मे शहर अलीराजपुर बढते क्षेत्रफल को दृष्टिगत रखते हुये सीसीटीव्ही कैमरे लगाये जानें के संबंध मे विगत पांच माह पूर्व पुलिस मुख्यालय भोपाल दूरसंचार शाखा को 33 चिन्हित स्थानों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाये जानें हेतु प्रस्ताव भेजा गया था, जिस पर पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा 27 लोकेशन पर कैमरे लगाये जानें की स्वीकृति प्राप्त हुई है। अलीराजपुर कस्बे के लिये मध्यप्रदेश शासन की ओर से यह एक महत्वपूर्ण सौगात दी गई है।
Leave a Reply