प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किश्त का किसानों के खाते में किया गया अंतरण..जिले के 1 लाख 73 हजार किसानों को रूपये 34 करोड़ 79 लाख राशि की गई वितरित
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किश्त का किसानों के खाते में किया गया अंतरण..जिले के 1 लाख 73 हजार किसानों को रूपये 34 करोड़ 79 लाख राशि की गई वितरित..
*आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में महाराष्ट्र राज्य से वर्चुअली रूप में देश के किसानों को 18वीं किश्त की राशि 2000 रूपये का वितरण कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि उत्सव दिवस के रूप में मनाया गया, जिसके तहत 9.4 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी किसानों को 20 हजार करोड़ से अधिक के सहायता राशि किसानों के बैंक खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई। इसी क्रम में गुना जिले के 1 लाख 73 हजार किसानों को रूपये 34 करोड़ 79 लाख से अधिक की राशि उनके खाते में अंतरित की गयी।
*आज आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में गुना भाजपा जिला अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिकरवार एवं कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जिया फातिमा, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शिवानी पांडे, तहसीलदार नगर श्री जीएस बैरवा, तहसीलदार ग्रामीण श्री कमल मंडेलिया सहित कृषकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विधायक और कलेक्टर द्वारा किसान हितग्राहियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिले की अन्य तहसीलों में भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किसानों को दिखाया गया।*
Leave a Reply