हरदा – नवरात्रि के दौरान (नारी शक्ति) महिला पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही है सुरक्षा व्यवस्था

ब्रजेश पाटिल हरदा

9926012663

हरदा – नवरात्रि के दौरान (नारी शक्ति) महिला पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही है सुरक्षा व्यवस्था।

हरदा जिले में नवरात्री का पर्व बडे ही हर्ष उल्लास से मनाया जा रहा है । जिले शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर नवरात्री के दौरान माँ दुर्गा की प्रतिमा विराजित कर जागरण एवं गरबा का आयोजन किया जा रहा है ।

जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है । इस दौरान जिला का पुलिस महकमा भी सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था में सजग है । पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे द्वारा महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुये एक महिला पुलिसकर्मीयों की एक विशेष टीम का गठन किया गया है जिसका नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया द्वारा किया जा रहा है । यह टीम नवरात्री में गरबा पंडालों एवं जागरण में सतत पट्रोलिंग करते हुये सुरक्षा व्यवस्था कर रही है ।

*क्या है इस महिला पुलिस टीम का उदेश्य*

अति. पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया ने कहा की यह पर्व न केवल हमारी आस्था और संस्कृति का प्रतीक है, बल्कि यह महिलाओं की शक्ति और सम्मान का भी प्रतीक है। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए, हमने इस वर्ष नवरात्रि के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और भी सुदृढ़ बनाने के लिए महिला पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की है। हमारी महिला पुलिसकर्मी न केवल सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं, बल्कि वे समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को भी सुनिश्चित कर रही हैं। वे प्रमुख दुर्गा पंडालों , गरबा पंडालों , बाजारों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

*इन महिला पुलिसटीम द्वारा की जा रही पट्रोलिंग*

अर्चना शर्मा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग हरदा , अरूणा सिंह उपपुलिस अधीक्षक, टीआई. अंजना पाटिल, सउनि अनिता शर्मा , म.आर. उमा , म.आर. शोभा , म.आर. विजयलक्ष्मी, म,आर. रवीना इवने द्वारा शाम के समय से कार्यक्रम समाप्ति कर पेट्रोलिंग की जा रही है ।

*यातायात प्रबंधन*

यातायात प्रभारी संदीप सुनेश ने बताया की शहर की यातायात व्यवस्था भी महिला पुलिस द्वारा संभाली जा रही । थाना यातायात में पदस्थ म.आर. कीर्ती , म.आर. मीना, म.आर. कामिनी द्वारा लगातार पेट्रोलिंग करते हुये भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में पहुँचकर यातायात व्यवस्था की जा रही है ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!