अपोलो हॉस्पिटल इंदौर व कुसुमश्री मेडिकोज़, राऊ के तत्वाधान में जिला पुलिस बल द्वारा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया
आलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के मार्गदर्शन में अपोलो हॉस्पिटल इंदौर व कुसुमश्री मेडिकोज़, राऊ के तत्वाधान में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया । हेल्थ कैंप में पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास,Add.sp प्रदीप पटेल, sdop अश्विनी सिंह, Dsp बी एल अटोदे व सतीश चतुवेदी तथा रक्षित निरीक्षक इनोद रंधावा तथा जिला पुलिस बल के 190 व SAF के 21 अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहें
कैंप में उपस्थित अधिकारीयों / कर्मचारियों के लिए लिपिड टेस्ट, CBC टेस्ट, ECG, BMD, eye टेस्ट, BP., ब्लड शुगर इत्यादि परिक्षण करवाये गए ।
डॉक्टर अभिषेक राठौर द्वारा हार्ट अटैक की आकस्मिक स्थिति उत्पन्न होने क्या – क्या करना हैं ? क्या नहीं करना हैं इस बाबद जानकारी दी । डॉक्टरी सहायता उपलब्ध न होने तक मरीज को किस तरह से CPR (कार्डियोलॉजी पल्मोनरी रिससिटेशन ) देकर बचाया जा सकता हैं इसका डेमो दिया गया तथा उपस्थित अधि./ कर्म. को भी इसकी प्रैक्टिस करवाई गई .
हेल्थ कैंप में अपोलो हॉस्पिटल विजय नगर इंदौर के डॉ. अभिषेक राठौर ( सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट ) डॉ. कमल जी (जनरल फिजिशियन ), डॉ. कमलेश पाण्डेय, गौरव शर्मा (सोशल एक्टिविस्ट ) तथा अपोलो हॉस्पिटल, कुसुमश्री मेडिकोस एवं थाइरोकेयर पैथोलॉजी इंदौर का स्टॉफ उपस्थित रहा ।
Leave a Reply