पिपली – ग्राम पिपली में शारदीय नवरात्रि उत्सव आज से प्रारंभ हो चुका है। दुर्गा माता की आराधना के पर्व नवरात्रि के अवसर पर आगामी 9 दिनों तक ग्राम सहित श्रेत्र के ग्रामीणंचलो में रहेंगी आस्था की धुम मां शक्ति की उपासना में लीन रहेंगे श्रद्धालु मां आई माता मंदिर बस स्टेंड पंच मुखी हनुमान मंदिर,ओर
हनुमान मंदिर बयरीपुरा ओर ग्राम के गरबा पांडालों तथा घरों पर विषेश धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न होंगे। जिसमें माता के भक्तों द्वारा प्रतिदिन सुबह और शाम के माता पुजन -अर्चन और आरती की जाएगी।
*घटस्थापना के बाद गूंजेगी डांडिया की खनक*
ग्राम पिपली में नवरात्र पर्व को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है।आज घटस्थापना के साथ रात्रि में डांडियों की खनक के साथ गरबे शुरू होंगे गरबा पांडालों की झिलमिल रोशनी से सजाया गये है। ग्राम , सहित अन्य मौहल्लों में भी रंगारंग गरबे आयोजित होंगे पिपली से ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा की खबर
Leave a Reply