शीलादेही में वीणा उइके ने संभाला सरपंच पद का पदभार

बुद्धनाथ चौहान की खबर

शीलादेही में वीणा उइके ने संभाला सरपंच पद का पदभार

जनपद पंचायत परासिया की ग्राम पंचायत शीलादेही में,3अक्टूबर गुरुवार को ग्राम पंचायत शीलादेही की नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती वीणा कमलेश उइके ने आज सरपंच पद की शपथ ली। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

शपथ ग्रहण के बाद श्रीमती वीणा उइके ने ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कहा में ग्राम पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रयास करती रहूंगी। मूलभूत सुविधाओं और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मैं संकल्पित हूं।

उन्होंने आगे कहा मैं ग्राम पंचायत को विकास कार्यों के लिए आदर्श पंचायत बनाने के लिए प्रयास करूंगी। इसमें सभी पंच उपसरपंच और ग्रामीणों का सहयोग अपेक्षित है।

इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने श्रीमती वीणा उइके को शुभकामनाएं दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।

*मुख्य बिंदु:*

– ग्राम पंचायत शीलादेही की नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती वीणा कमलेश उइके ने सरपंच पद की शपथ ली।

– श्रीमती वीणा उइके ने ग्राम पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास करने का वादा किया।

– उन्होंने मूलभूत सुविधाओं और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

– ग्राम पंचायत को विकास कार्यों के लिए आदर्श पंचायत बनाने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया गया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!