जिला पंचायत निधि का हो रहा है दुरुपयोग , कमीशन का खेल बाकी सब फेल भाजपा सरकार की हो रही है छवि खराब,,,,,,,, सरदारपुर न्यूज़,,,,,,
सरदारपुर -सरदारपुर जनपद पंचायत में जिला पंचायत सदस्यों के चार वार्ड है । जिसमें तीन भाजपा उम्मीदवारों ने जीते और एक मैं कांग्रेस ने बाजी मारी। कुछ दिनों बाद कांग्रेस जिला पंचायत सदस्य सुश्री गायत्री पुरोहित कांग्रेस को छोड़कर भाजपा की शरण में चली गई और भाजपा में जाते ही जिला पंचायत निधि का दुरुपयोग करने लगी।
ऐसा ही मामला जनपद पंचायत सरदारपुर के क्षेत्र क्रमांक 6 के जिला पंचायत सदस्य गायत्री पुरोहित ने अपने वार्ड को छोड़कर अन्य वार्ड में राशि वितरण करने से अपने गृह क्षेत्क्त के मतदाताओं को भारी ठेस पहुंची है । साथ ही राशि का दुरुपयोग होना जांच का विषय है। इस मामले में ग्राम पंचायत मिंडा के सरपंच व सरपंच संघ अध्यक्ष मयाराम मेडा ने कलेक्टर की जनसुनवाई में आवेदन देकर जांच की मांग की है कि जिला पंचायत सदस्य गायत्री पुरोहित ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए जिला पंचायत निधि अपने वार्ड से बाहर ग्राम पंचायत भोपावर , पटलावदिया में देकर शासन की राशि का दुरुपयोग किया है जो जांच का विषय है।
सरदारपुर क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्यों के द्वारा मनमाने तरीके से नियम के विरुद्ध जिला पंचायत निधि को लाभ शुभ के चक्कर में नियम के विपरीत वितरित की जा रही है जिस पर रोक लगाने की मांग की है। जो भी हो जिला पंचायत निधि में धांधली होने पर जिला पंचायत सीईओ की भूमिका भी संदेह के घेरे में है । देखना है कि कलेक्टर इस गंभीर मामले में क्या कार्रवाई करते हैं।
Leave a Reply