साईं बाबा की प्रतिमा हटाने के विरोध में साईं भक्तों का प्रदर्शन
परासिया, छिंदवाड़ा – बनारस एवं लखनऊ में साईं बाबा की प्रतिमा हटाने के विरोध में साईं भक्तों ने परासिया एसडीएम कार्यालय में महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा.
*साई भक्तों ने कहा – हिंदू को हिंदू से लड़वाने की साजिश नहीं चलेगी*
साईं भक्तों ने कहा कि साईं बाबा की प्रतिमा हटाने से उनकी आस्था एवं श्रद्धा नहीं टूटेगी, लेकिन इससे हिंदुओं में भेद उत्पन्न होगा और वर्ग संघर्ष की स्थिति बनेगी.
*मांग – साईं बाबा की प्रतिमा हटाने का कार्य तत्काल बंद किया जाए*
साईं भक्तों ने मांग की है कि साईं बाबा की प्रतिमा हटाने का कार्य तत्काल बंद किया जाए और हिंदू धर्म की एकता को बनाए रखने के लिए कदम उठाए जाएं.
*साईं भक्तों का उग्र आंदोलन की चेतावनी*
साईं भक्तों ने चेतावनी दी है कि यदि मंदिरों से साईं बाबा की प्रतिमा को हटाने का कार्य तत्काल बंद नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन की ओर अग्रसर होंगे.
*इस अवसर पर उपस्थित साईं भक्त*
रिंकू रितेश चौरसिया, दर्शन अरोरा, चंद्रभूषण डेहरिया, बसंत मालवीय, गुड्डू जगदीश चौरसिया, नरेश शर्मा, रामनारायण तिवारी, मूकेश दुबे, राजेश निर्मलकर, अशोक डेहरिया, नरेश राठौर, नितेश साहू, नीरज सोनी, कालू खंडूजा, विनय यादव, सोना मुकुल दुबे, शैलेंद्र सिंह, महेश सूर्यवंशी, दीपक दुबे, खुशी दुबे, संकेत शर्मा, रमेश दुबे, सरोज चौहान, प्रीति चौराहे, राजवीर डेहरिया, देवेंद्र मालवी,जयंत पवार, रूपेश यादव,राजकुमार पांडे, विकास शर्मा,भूपेंद्र यादव, राजा साहू राजा सारंगे,मोनी वर्मा सहित सैकड़ों साईं भक्त उपस्थित थे।
Leave a Reply