अलीराजपुर शहर भी होगा तीसरी आँख (cctv) की निगरानी में,अलीराजपुर में शहर सीसीटीव्ही सर्विलांस सिस्टम लगाए जाने का कार्य प्रारम्भ

Sj न्यूज जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलिराजपुर

अलीराजपुर शहर भी होगा तीसरी आँख (cctv) की निगरानी में,अलीराजपुर में शहर सीसीटीव्ही सर्विलांस सिस्टम लगाए जाने का कार्य प्रारम्भ

▪️ cctv सर्विलांस योजनांतर्गत लगाए जा रहें हैं Cctv कैमरे कवर करेंगे शहर के धार्मिक एवं संवेदनशील स्थलों को, साथ ही साथ शहर में आने तथा बाहर जाने वाले मुख्य मार्गों को भी ।

▪️ आगामी 2 माह में लग जायेंगे समस्त कैमरे…..

▪️ अलीराजपुर शहर के चांदपुर रोड़ स्थित माँ मनकामनेश्वरी मंदिर से कार्य प्रारंभ किया गया हैं ।

▪️ इस योजनांतर्गत शहर के कुल 27 लोकेशन पर 143 अत्याधुनिक सीसीटीव्हीं कैमरे स्थापित किये जायेंगें।

▪️ इसमें शहर के इन्ट्री / एग्जिट पाईंट के 07 लोकेशन पर एएनपीआर ( आटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन ), फिक्स एवं पीटीजेड ( पेन , टिल्ट एंड ज़ूम ) कैमरें तथा 20 अन्य स्थानों पर PTZ तथा फिक्स्ड कैमरे लगाए जायेंगे

▪️ इन समस्त कैमरों से अलीराजपुर शहर के विभिन्न स्थलों की पुलिस कण्ट्रोल रूम अलीराजपुर में 24 × 7 घण्टें पुलिस विभाग के द्वारा सतत् निगरानी रखी जावेगी एवं पुलिस दूरसंचार मुख्यालय, भोपाल में स्थापित सेन्ट्रलाईज कण्ट्रोल से भी मॉनिटर्रिंग की जावेगीं।

▪️ शहर में सीसीटीव्हीं कैमरें लगनें से अपराधों की रोकथाम, महिला सुरक्षा, तथा वाहनों की चोरी, एक्सीडेंट के मामलों की निगरानी की जा सकेगी ।

पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास, अति. पुलिस अधि. प्रदीप पटेल, sdop अश्विनी कुमार, रेडियो उप निरीक्षक संगीता चौहान व केहरू कलेश के द्वारा समस्त पॉइंट्स का निरीक्षण किया गया जहां पर cctv इनस्टॉल होने हैं ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!