सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या पर श्राद्ध ,पिण्डदान, तर्पण कार्यक्रम ओर गांधी जयंती पर विशेष नशा मुक्ति अभियान कि शुरुआत

SJ न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट

सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या पर श्राद्ध ,पिण्डदान, तर्पण कार्यक्रम ओर गांधी जयंती पर विशेष नशा मुक्ति अभियान कि शुरुआत।

अलिराजपुर (छकतला)- दिनांक 2-10-2024 बुधवार को श्राद्ध, पिण्ड दान, तर्पण कार्यक्रम में गायत्री परिवार के 25 परिजनों ने सामूहिक रूप से अपने पितरों के उद्धार के लिए तर्पण विधि से पितृ पक्ष (मोक्ष) अमावस्या पर गायत्री प्रज्ञा पीठ छकतला पर तर्पण किया ,

श्राद्ध,तर्पण कार्यक्रम तहसील सह समन्वयक श्री इंग्लेश तोमर ने विधि विधान के सम्पन्न करवाया।श्राद्ध,

तर्पण,कार्यक्रम में भाग लेकर पितृपक्ष में अपने पितरो व पूर्वजों के प्रति श्रद्धा अर्पित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।तहसील सह समन्वयक श्री इंग्लेश तोमर ने बताया कि यह कार्यक्रम सोंडवा तहसील के प्रमुख प्रज्ञा संस्थान जिनमें छकतला,अट्ठा,सोंडवा,ओर लोडनी में सामूहिक रूप से श्राद्ध तर्पण ,ओर विशेष नशा मुक्ति अभियान से संबंधित उपस्थिति परिजनों को नशा,नाश कि जड़ है,

इसे हम फेसन से लेते है,परन्तु यह हमारे नाश का कारण बनता है,यह सभी उपस्थित लोगों को बताया।भारत कि भावी भविष्य युवा पीढ़ी को खासकर नशे से बचकर रहना चाहिए,क्योंकि जब युवाओं की टोली ही ग़लत संगत ओर नशेड़ी हालत में रहेगा,

तो अपना भविष्य केसे सुधार सकता है।इसलिए हम सभी परिजनों को युवाओं को प्रेरित तथा मार्गदर्शन करना चाहिए कि वह सही राह पर चले,ओर अपने भविष्य का निर्माण करे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!