भाजपा द्वारा गांधी जयंती पर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर खादी ग्रामोद्योग पंहुचकर खरीदे खादी के कपड़े ,गांधी जी ने स्वच्छता, पर्यावरण, संरक्षण की महत्वपूर्ण सीख दी – वीरेन्द्र खटीक
भाजपा द्वारा गांधी जयंती पर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर खादी ग्रामोद्योग पंहुचकर खरीदे खादी के कपड़े ,गांधी जी ने स्वच्छता, पर्यावरण, संरक्षण की महत्वपूर्ण सीख दी – वीरेन्द्र खटीक
महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर भाजपा नगर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक शामिल हुए ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई, जिसके पश्चात केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने गांधी जी के योगदान और उनकी महानता पर अपने विचार रखे ।
उन्होंने कहा महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा और आत्मनिर्भरता का संदेश देकर भारत को न केवल आजादी दिलाई बल्कि हमें एक बेहतर और न्यायपूर्ण समाज के निर्माण की दिशा भी दिखाई । आज हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलने और देश को एक नए सिरे से विकास की ओर ले जाने का संकल्प लेना चाहिए । उन्होंने कहा कि गांधी जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए हमें स्वच्छता, पर्यावरण, संरक्षण की महत्वपूर्ण सीख दी हैं. हमें उनके आदर्शों को अपनाकर समाज में बदलाव लाने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए । माल्यार्पण के पश्चात केंद्रीय मंत्री कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों के साथ नई सड़क स्थित खादी ग्रामोद्योग भंडार पहुंचकर खादी को बढ़ावा देने हेतु खादी के कपड़े खरीदे । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश तटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, जगदीश अग्रवाल, इकबालसिंह गांधी, सोनू गेहलोद, संजय अग्रवाल, विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल, जगदीश अग्रवाल, मुकेश यादव सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।
Leave a Reply