ग्राम पंचायत भमोडी में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत सम्मान समारोह आयोजित

बुद्धनाथ चौहान की खबर

ग्राम पंचायत भमोडी में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत सम्मान समारोह आयोजित

परासिया, 2 अक्टूबर: ग्राम पंचायत भमोडी द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत आशा किरण पुनर्वास केंद्र में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सफाई मित्रों, मेघावी छात्रों, और कुपोषित बच्चों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम पुष्पेंद्र निगम, परमजीत सिंह विज, और सरपंच विपिन श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया। बोर्ड कक्षाओं में अधिक अंक अर्जित करने वाले 15 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया

ग्राम के निवासी रिजवान सिराज के यूनिवर्सिटी टॉप कर गोल्ड मेडल हासिल करने पर अतिथियों ने सामानित कर उपहार दिया। कुपोषित बच्चों को जनसहयोग से पोषण आहार दवाइयों की किट का वितरण किया गया। आशा कार्यकर्ताओं को सहायक सामग्री तथा 24 नए परिवारों को राशन कूपन प्रदान किया गया।

जिला पंचायत सदस्य अरूण यदुवंशी ने जिला पंचायत निधि से एक सफाई वाहन देने की घोषणा की। परमजीत सिंह विज ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए जन सामान्य की सहभागिता पर बल दिया। ब्रांड एंबेसडर चंद्रकला शर्मा तथा स्वच्छता चैपियन सूर्यकांत ढोगे को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व जनपद अध्यक्ष नरेंद्र विश्वकर्मा, जनपद सदस्य संतोषी डेहरिया, मोतीलाल राय, सुनील तिवारी, चौकी प्रभारी अक्रजय धुर्वे, उप सरपंच अन्नपूर्णा नाविक,सचिव राजेश सेंगर,रोजगार सहायक इकबाल अहमद, नितिन नाविक, सागर सूर्यवंशी,समस्त पंचगण, आंगनवाडी आशा कार्यकर्ता, शिक्षकगण उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!