ब्लॉक कांग्रेस उमरेठ ने मनाई महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती

बुद्धनाथ चौहान की खबर

ब्लॉक कांग्रेस उमरेठ ने मनाई महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती

उमरेठ, 2 अक्टूबर: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उमरेठ द्वारा महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में आयोजित समारोह में राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री के छायाचित्र पर कुमकुम, रोली और पुष्प अर्पित किए गए।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद सूर्यवंशी ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी ने देश की स्वतंत्रता और विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके आदर्शों और सिद्धांतों को हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए।

महिला ब्लॉक अध्यक्ष सुर्मिला नगवंशी ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाने से हमें उनके आदर्शों को याद रखने और उनके सिद्धांतों पर चलने की प्रेरणा मिलती है।

इस अवसर पर आदिवासी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष किशोर उइके,जिलापंचायत सदस्य पूनम उइके,नगर अध्यक्ष कृष्णकांत पाल,नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष मानक बेलवंशी,टिंकू साहू,हितेंद्र मर्सकोले,तारेंद्र सोनी,सुरेंद्र सातनकर अंसार कादरी,परसराम साहू,शेख सरफराज,मुकेश यादव,अशोक पवार आरिफ कादरी भगतसिंह और अंधमान मासब सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!