जिलाध्यक्ष श्री सिकरवार सहित भाजपा जनों ने ‘राष्ट्रपिता’ महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर किया नमन

मोहन शर्मा म्याना

जिलाध्यक्ष श्री सिकरवार सहित भाजपा जनों ने ‘राष्ट्रपिता’ महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर किया नमन

गुना। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आज बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार सहित वरिष्ठ भाजपा जनों ने बापू पार्क एवं शास्त्री पार्क पहुंचकर स्वच्छता अभियान चलाकर दोनो महा पुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हे नमन किया। भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया की भाजपा जिला गुना द्वारा चलाएं जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंर्तगत भाजपा जनों ने स्थानीय बापू पार्क गुना एवं शास्त्री पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री सिकरवार ने उन्हे याद करते हुए कहा की इस वर्ष गांधी जी की 154वीं जयंती है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को हुआ था। इस अवसर पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। श्री सिकरवार ने कहा की ग्राम स्वराज के उपासक, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक, ‘राष्ट्रपिता’ महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूं। मानवता के कल्याण के लिये बापू ने सत्य, सेवा और अहिंसा का मार्ग प्रशस्त किया। भारत छोड़ो आंदोलन, चंपारण आंदोलन, दांडी नमक सत्याग्रह आदि जैसे आंदोलनों के माध्यम से उन्होंने देश की आजादी में अद्वितीय योगदान दिया। जिलाध्यक्ष श्री सिकरवार ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा की जय जवान, जय किसान’ का नारा देकर भारत को एक नयी शक्ति एवं ऊर्जा से भर देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी को जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूँ। राष्ट्र और समाज की सेवा के लिए अंतिम सांस तक आप एक निष्काम कर्मयोगी की भांति कार्यरत रहे। आपके ओजस्वी विचार और आदर्श जीवन सदैव भावी पीढ़ियों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे। इस अवसर पर गुना विधायक पन्नालाल शाक्य, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह सलूजा, पूर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम पारीक, प्रदेश सदस्य बिट्ठल दास मीणा, संतोष धाकड़, कार्यक्रम संयोजक सुरेश रघुवंशी, मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह राजपूत, अरविंद गुप्ता, धरण सोनी, रमेश मालवीय, दिलिप सेन, चिरोजीलाल प्रजापति, दिनेश शर्मा, वीरेंद्र धाकड़, राजेश शाहू, प्रदीप सरवैया, विनोद दीवान, हरीश उरईया ,महेंद्र कुशवाह सहित बड़ी संख्या में भाजपा जन उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!