ग्राम पिपली में आज भागवत कथा का समापन , ओर यदु वंशीयोन संतों का अपमान किया संतों के श्राप के कारण 56 करोड़ यदुवंशी आपस में लड कर समाप्त हो गया- पंडित प्रदीप शर्मा

पंडित नंदन शर्मा की खबर

ग्राम पिपली में आज भागवत कथा का समापन , ओर यदु वंशीयोन संतों का अपमान किया संतों के श्राप के कारण 56 करोड़ यदुवंशी आपस में लड कर समाप्त हो गया- पंडित प्रदीप शर्मा

 पिपली – ग्राम पिपली में पावन पितृ पक्ष के उपलक्ष्य पर सात दिवसीय मद्भागवत महापुराण कथा का समापन मंगलवार को दोपहर बाद हुआ आखिर दिन की कथा में यदु वंशीयोन संतों का अपमान किया संतों के श्राप के कारण 56 करोड़ यदुवंशी आपस में लड़कर समाप्त हो गया भगवान बताना चाहते हैं कि यदि मेरा परिवार भी अधर्म करता है तो उसे दंड भोगना पड़ता है। ओर हवन भी किया गया व गीता जी का पाठ कर सभी श्रद्धालु द्वारा भागवत महापुराण की पुजन अर्चना कर श्री राम मंदिर में ग्राम पिपली के ग्रामवासियों द्वारा पंडित प्रदीप शर्मा और पंडित नंदन शर्मा का पंगडी बंधवा कर सम्मान किया गया। ओर श्री फल वस्त्र कपड़े दक्षिणा दी गई साथ ही सहयोगी पुरी टीम का भी सम्मान किया गया।

वहीं प्रति दिन प्रसादी वितरण किया गया निकाली शोभायात्रा यात्रा शौभायात्रा श्री राम मंदिर से सदर बाजार, आई माता मंदिर चौक,से गली,बस स्टैंड स्थित श्री सिद्ध विनायक गणेश मंदिर शिव मंदिर के पास श्री मद्भागवत महापुराण की पोथी को रख कर।

बावरी कुआं पर शौभायात्रा पहुंची शौभायात्रा में बैंड बाजों, बग्गी में बिठा कर पंडित जी को ग्राम का भ्रमण करवाया वहीं बालिकाऐं व महिलाएं गरबा नृत्य करते चल रही थी। साथ समापन कर आरती की गई और वहां पर भी प्रसाद वितरण किया गया पीपली से ब्यूरो चीफ संदीप सोलंकी की खास खबर

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!