राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत ,सक्षम कार्यक्रम का एक दिवसीय उन्मुखीकरण आयोजन किया गया

मनावर से शकील खान 9755 49 8752

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत ,सक्षम कार्यक्रम का एक दिवसीय उन्मुखीकरण आयोजन किया गया

 मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के नॉलेज पार्टनर के रूप मे सहयोग से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत मनावर विकासखंड में किशोर, किशोरियों के सर्वांगीण विकास के लिए मध्यप्रदेश के सभी 20 जनजातीय जिलो में जनजाति कार्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा 21वीं सदी के जीवन कौशल के सफल क्रियान्वयन कार्यक्रम दिनांक 27 – 28 सितंबर को विकासखण्ड मनावर मे नई शिक्षा नीति के अंतर्गत “सक्षम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 जिसमे “जीवन कौशल विकास” के संबंध में एक दिवसीय उन्मुखीकरण एवं संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे आठ संकुल केंद्र के संकुल प्राचार्य एवं माध्यमिक शाला प्रधानाध्यापक , कन्या शिक्षा परिसर प्रधानाध्यापक का संकुल केंद्र मनावर में बीआरसी महोदय श्री किशोरजी बागेश्वर, बीएसी श्री तुकारामजी पाटीदार, श्री मांगीलाल जी मसाने,श्री भागीरथ जी राठौड़ एवं समस्त जनशिक्षकों की उपस्थिति में आयोजित हुआ

 मास्टर ट्रेनर हुकुमचंद अगलेचा जनशिक्षक, अतुल श्रीवास्तव जी माध्यमिक शिक्षक व विकासखंड प्रबंधक श्रीमती राजनंदनी चौहान ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों की कार्यक्रम पर समझ विकसित की और गतिविधियों के माध्यम से जीवन में आने वाले विभिन्न कठीन परिस्थितियों के बावजूद दूसरों कि भावनाओं का सम्मान करते हुए कैसे हम जीवन को आसान बनाएं एवं बच्चों को भी सहज एवं सरल जीवन जीने हेतु प्रेरित कर सकें इन विषयों पर कौशल आधारित कार्यक्रम संपन्न किया, सभी के सहयोग एवं पूर्ण सहभागिता के साथ इस उन्मुखीकरण को सफल बनाया गया

उक्त जानकारी कुलदीप सिंह मंडलोई ने दी ।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!