ग्राम पीपली में भागवत कथा में मना श्रीकृष्ण राधा का विवाह ,राधा कान्हा कृष्ण के विवाह में खूब झूमे श्रद्धालु

पंडित नंदन शर्मा की रिपोर्ट

ग्राम पीपली में भागवत कथा में मना श्रीकृष्ण राधा का विवाह ,राधा कान्हा कृष्ण के विवाह में खूब झूमे श्रद्धालु

ग्राम पीपली में राधा कृष्ण के विवाह में कोई हल्दी तो कोई गुलाल मे रंगा नजर आया| भक्ति गीतों पर झूमते गाते श्रद्धालु ऐसा नजारा सोमवार को धर्म नगरी कहीं जाने वाले पीपली में श्रीमद्भागवत महापुराण के 6 दिन सोमवार को राधा श्री कृष्ण विवाह में देखा गया| भगवान श्रीकृष्ण राधा का विवाह धूमधाम से मनाया गया। कथावाचक पंडित श्री प्रदीप शर्मा बाकानेर वाले ने कहा कि भाव बिना बाजार में वस्तु मिले न मोल तो भाव बिना हरी कैसे मिले, जो है अनमोल । उन्होंने जड़भरता व अजामिल की कथा, भगवान के वामन अवतार, गंगा अवतरण, राजा अम्बरीष की एकादशी व्रत कथा एवं राम जन्म, कृष्ण लीला का प्रसंग सुनाया |


अंत में कृष्ण राधा विवाह मनाया गया। नन्हें बालक को श्रीकृष्ण के रूप में सजाया गया एवम छोटी बालिका को राधा बनाया गया था, जो श्रीकृष्ण के अवतार को साकार कर रहे थे।

*धन का अभिमान नहीं करें*

महाकालेश्वर मार्ग स्थित अपने निवास पर श्रीमद् भागवत महापुराण महत्व बताते हुए ज्योतिषाचार्य कथावाचक पं.प्रदीप जी शर्मा ने अभी को ज्ञान की बाते बताई फिर पंडित नंदन शर्मा पीपली ने आरती करी गई ।इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने नृत्य कर बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ श्रीकृष्ण भगवान का ओर राधा जी का विवाह मनाया। ग्राम पीपली में*भागवत कथा में मना श्रीकृष्ण राधा का विवाह*

*राधा कान्हा कृष्ण के विवाह में खूब झूमे श्रद्धालु*

ब्यूरो चीफ कैलाश बरफा

ग्राम पीपली में राधा कृष्ण के विवाह में कोई हल्दी तो कोई गुलाल मे रंगा नजर आया| भक्ति गीतों पर झूमते गाते श्रद्धालु ऐसा नजारा सोमवार को धर्म नगरी कहीं जाने वाले पीपली में श्रीमद्भागवत महापुराण के 6 दिन सोमवार को राधा श्री कृष्ण विवाह में देखा गया| भगवान श्रीकृष्ण राधा का विवाह धूमधाम से मनाया गया। कथावाचक पंडित श्री प्रदीप शर्मा बाकानेर वाले ने कहा कि भाव बिना बाजार में वस्तु मिले न मोल तो भाव बिना हरी कैसे मिले, जो है अनमोल । उन्होंने जड़भरता व अजामिल की कथा, भगवान के वामन अवतार, गंगा अवतरण, राजा अम्बरीष की एकादशी व्रत कथा एवं राम जन्म, कृष्ण लीला का प्रसंग सुनाया |
अंत में कृष्ण राधा विवाह मनाया गया। नन्हें बालक को श्रीकृष्ण के रूप में सजाया गया एवम छोटी बालिका को राधा बनाया गया था, जो श्रीकृष्ण के अवतार को साकार कर रहे थे।

*धन का अभिमान नहीं करें*

महाकालेश्वर मार्ग स्थित अपने निवास पर श्रीमद् भागवत महापुराण महत्व बताते हुए ज्योतिषाचार्य कथावाचक पं.प्रदीप जी शर्मा ने अभी को ज्ञान की बाते बताई फिर पंडित नंदन शर्मा पीपली ने आरती करी गई ।इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने नृत्य कर बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ श्रीकृष्ण भगवान का ओर राधा जी का विवाह मनाया। श्रद्धालुओं को अनेक तरह की प्रसादी भी बांटी गई। आज कथा में मां कामाख्या उपासक पंडित प्रदीप शर्मा ने भगवान रस और प्रेम की कथा से आनंदित किया एवं रुक्मणी विवाह किया गया गांव में बढ़-चढ़कर रुक्मणी जी का कन्यादान किया गया इसके उपरांत महा आरती की गई और अनेक प्रकार के फल मिठाई का वितरण किया

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!