पत्रकार ललित डेहरिया पर हमले की निंदा मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग
छिंदवाड़ा /सौंसर – चौरई के पत्रकार ललित डेहरिया पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में सौंसर के पत्रकार बंधुओं ने मंगलवार को तहसिल कार्यालय में पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
वरिष्ठ पत्रकार और सौंसर प्रेस क्लब के अध्यक्ष ब्रजकिशोर चांडक की मौजूदगी में तहसिलदार भावना मलगाम को ज्ञापन देते हुए बताया गया कि पत्रकार पर हुए हमले की निंदा की जाती है
पत्रकार ललित डेहरिया पर 21 सितंबर को हुए हमले में वे बुरी तरह से घायल हो गए पत्रकार अपनी जान पर खेलकर सही तथ्यों को उजागर कर शासन प्रशासन के संज्ञान में लाते हैं। सौंसर प्रेस क्लब ने हमले की निंदा की और मुख्यमंत्री से मांग की है।कि घायल पत्रकार के इलाज के लिए निःशुल्क सुविधा प्रदान की जाए और उनके परिजन को आर्थिक सहायता दी जाए.इसके अलावा पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द से जल्द लागू किया जाए ताकि हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राष्ट्रपाल ढोक,अशोक राठी, तुलसीराम बारापात्रे,अशोक सोनी,गणेश हिवरकर,सलीम खान,प्रवीण ठवरे, हंसराज बारस्करमंगल सिंह सोलंकी, भूषण लाकड़े समेत अन्य पत्रकार मौजूद थे।
Leave a Reply