श्रीमद्भागवत की छठवें दिवस की कथा में हुआ कृष्ण रुक्मणि विवाह ,महाराज श्री ने की नेत्रदान समिति कार्यो की सराहना
खण्डवा। गोपियों ने भगवान को गोपी गीत सुनाया गोपियों की प्रार्थना सुन भगवान ने गोपियों के साथ शरद पुर्णिमा के दिन महारास किया।जिसमें भगवान शंकर स्वयं गोपेश्वर महादेव का वेश धारण कर वृंदावन पधारे ।भगवान श्री कृष्ण ने 11 वर्ष की ब्रजलीला को विश्राम कर के मथुरा पधारे मथुरा में कंस का वध किया।उज्जैन में 84 दिन में 84 विद्या का अध्ययन किया।भगवान की आज्ञा से सुन्दरपुरी का निर्माण हुआ जिसका नाम द्वारकापुरी पड़ा।भगवान वहां के राजा बने और भगवान ने प्रथम पाणिग्रहण माता रुक्मणि के साथ किया।उपरोक्त उदगार श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ समिति खण्डवा द्वारा 19 सितंबर से 25 सितंबर तक पुरानी अनाज मंडी प्रांगण में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिवस व्यासपीठ पर विराजित पंडित अंकित कृष्ण तेनगुरिया बटुक जी महाराज श्री बटेश्वर धाम विदिशा ने व्यक्त करते हुए कहे। समिति के मीडिया प्रभारी नारायण बाहेती व सुनील जैन ने बताया कि श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ समिति खण्डवा के संरक्षक हरिप्रसाद बंसल, अध्यक्ष रामस्वरूप बाहेती, सचिव शेलेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष घनश्याम दास शाह, मुख्य जजमान ललित सेन सह जजमान ने व्यासपीठ का विधि विधान से पूजन किया।लायन्स क्लब खण्डवा व लायन्स नेत्रदान एवं देहदान जनजागृति समिति सदस्यों नारायण बाहेती, घनश्याम वाधवा,सुनील जैन, अनिल बाहेती, प्रहलाद तिरोले,अखिलेश गुप्ता,राजीव शर्मा,सुरेन्द्र सोलंकी राजेन्द्र अग्रवाल,सनत श्रीमाली ने महाराज श्री का स्वागत कर आशीर्वाद लिया।बटुक जी महाराज ने कथा में कहाकि पुण्य सलिला माँ नर्मदा का हर कंकड़ शंकर है वैसे ही वेत्रवती का एक कंकड़ हर और दूसरा हरि है।इसलिए हमें पावन नदियों की महिमा को समझना चाहिए और सभी को जल संरक्षण व संवर्धन का प्रयास करना चाहिए।गोवर्धन नाथ की पूजा के साथ जल,वन व वृक्ष का संरक्षण हमारा कर्तव्य है। कथा में लायन्स द्वारा नेत्रदान की जानकारी दी व पम्पलेट वितरित किये।कथा में मांगीलाल जांगिड़,पंकज शाह, अनिल बाहेती, नारायण बाहेती, विनोद अग्रवाल, सुनील जैन,सुधीर दलाल, घनश्याम वाधवा,गांधी प्रसाद गदले,सुरेन्द्रसिंह सोलंकी,सुनील बंसल,आशीष चटकेले, रितेश चौहान,विजय राठी, किशन अग्रवाल, गोपाल शर्मा,ललित सेन, संदीप माहेश्वरी, आलोक राठी,कृष्णदास हुरकट,राजेन्द्र अग्रवाल, पूनमचंद शर्मा, प्रमिला शर्मा, प्रिया जाखेटीया,ओम दशोरे,योगिता माहेश्वरी,उमेश बाहेती, राजेश अग्रवाल,राजनारायण परवाल, रक्षा माहेश्वरी,गोपाल बाहेती, भगवान लड्ढा ,पंकज मुंदड़ा, के साथ ही विभिन महिला संगठनों ,लायन्स क्लब खण्डवा ,रोटरी क्लब खण्डवा ,वैश्य महासम्मेलन ,अग्रवाल , माहेश्वरी ,ब्राम्हण, महिला मंडल,सामाजिक संगठनों के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।महाआरती व प्रसाद वितरण पश्चात आज की कथा का विराम हुआ।शैलेन्द्र अग्रवाल ने सभी का आभार माना।
Leave a Reply