सहकारी बैंक खरगोन का 75वां वार्षिक साधारण सम्मेलन सम्पन्न 337.65 करोड रुपये का बजट किया पारित

खरगोन जिला ब्यूरो चीफ✍️जीतू पटेल

लोकेशन खरगोन

सहकारी बैंक खरगोन का 75वां वार्षिक साधारण सम्मेलन सम्पन्न 337.65 करोड रुपये का बजट किया पारित

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन की वार्षिक साधारण सभा संयुक्त आयुक्त सहकारिता एवं बैंक प्रशासक बीएल मकवाना के मुख्य अतिथ्य में कृष्णा होटल एवं रिसोर्ट में सम्पन्न हुई। बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी.एस. धनवाल के द्वारा सभा में वर्ष 2023-24 अंकेक्षित लेखा विवरणों को प्रस्तुत किया गया तथा वर्ष 2023-24 के स्वीकृत बजट अंतर्गत कम या अधिक व्यय की स्वीकृति ली गई एवं वर्ष 2025-26 का 337.65 करोड़ रुपये का बजट सभा से पारित किया गया।

 बैंक का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए श्री धनवाल ने बताया कि आलोच्य वर्ष 2023-24 में बैंक के द्वारा बी-पेक्स के माध्यम से राशि 2944.17 करोड़ लाख रुपये का ऋण कृषक सदस्यों को शुन्य प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध कराया है। साथ ही खरगोन बडवानी जिले के अमानतदारों का विश्वास जिला सहकारी बैंक के प्रति है। जिसके फलस्वरूप बैंक की अमानत राशि 2256.06 करोड रुपये है। बैंक द्वारा सदस्यों को पशुपालन कार्यशील पूंजी ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है। बैंक द्वारा 31 मार्च 2024 पर 250.83 लाख रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि बैंक स्थापना वर्ष से ही निरंतर सदस्य संस्थाओं को लाभांश वितरण कर रही है। इस वर्ष भी 62.70 लाख रुपये का लाभांश वितरण किया गया है। साथ ही बैंकिंग व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा को दृष्टिगत रखते हुये ग्राहको एवं अमानतदारों को मोबाईल बैंकिंग सुविधाए दी जा रही है तथा बैंक ने स्वयं के एटीएम भी स्थापित किए है। भारत सरकार की पेक्स कम्प्यूटरराईजेशन योजना के तहत 182 पेक्स में से आज दिनांक तक 181 पेक्स गोलाईव हो गई है जिससे संस्थाओं की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी। इस प्रकार बैंक सतत रूप से प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

बैंठक को संबोधित करते हुये बैंक प्रशासक एवं संयुक्त आयुक्त सहकारिता श्री बी.एल. मकवाना के द्वारा बताया गया कि सदस्य संस्थाओं के सराहनीय सहयोग एवं मार्गदर्शन के कारण वर्तमान में बैंक आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होकर प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ रहा है। उन्होंने बताया कि आलोच्य वर्ष में 4000 से भी अधिक नये कृषकों संस्था की सदस्यता प्रदान की गयी है। भारत सरकार की महत्ती योजना सहकारिता से समृद्धि के अंतर्गत खरगोन बडवानी जिले में 10 जन औषधी केन्द्र चयनित किए गए है तथा संस्थाओं के माध्यम से किसान उत्पादक संगठको (एफ.पी.ओ.) का गठन भी किया गया है। उन्होने बताया कि कृषकों को सहकारी संस्थाओं के माध्यम से अधिक सुविधाए प्राप्त हो इसे दृष्टिगत रखते हुए संस्थाओं के पुनर्गठन की कार्यवाही भी प्रक्रियाधीन है। सभा को पूर्व बैंक अध्यक्ष श्री प्रकाश रत्नपारखी के द्वारा भी संबोधित कर अनेक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बैंक की प्रगति के लिए सुझाव दिये गये। इस अवसर पर दिव्यांग कर्मचारी श्री अनिल सोलंकी सहायक गणक शाखा पीपलगोन को समग्र रूप से उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरुस्कृत किया गया।

इस अवसर पर बैंक एवं संस्था कर्मचारियों को विभिन्न गतिविधियों के लिए उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए पुरूस्कृत भी किया गया हैै एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। श्री धनवाल ने नाबार्ड, अपेक्स बैंक, जिला प्रशासन, सहकारिता विभाग, सदस्य संस्थाओं, कृषक सदस्यों एवं अमानतदारों के प्रति प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। सभा में बैंक प्रतिनिधिगण बैंक अधिकारी श्री अनिल कानुनगो, श्री राजेन्द्र आचार्य, संध्या रोकडे, श्री महेन्द्र मंडलोई, एवं श्री रविन्द्र महाजन भी उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!