परासिया में 1445 नव साक्षरों ने दी परीक्षा: उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की सफलता
परासिया में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत नव साक्षरों की मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में 1445 नव साक्षरों ने भाग लिया, जो इस कार्यक्रम की सफलता को दर्शाता है।
जनपद शिक्षा केंद्र परासिया के 169 परीक्षा केंद्रों में आयोजित इस परीक्षा के लिए नव साक्षरों को अक्षर साथी के साथ मिलकर अध्ययन कार्य करने का अवसर मिला। यह कार्यक्रम विगत दिनों जनपद शिक्षा केंद्र परासिया के बी.आर.सी.श्याम कुमार गुन्हरे और विकासखण्ड साक्षरता समन्वयक विजेंद्र सिंह राठौर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
परीक्षा में जिला परियोजना समन्वयक जे.के.इड़पाची जिला प्रोढ शिक्षा अधिकारी मनोज दुबे, बी.ई.ओ.श्रीराम धुर्वे, बी.ए.सी.सोनिया सराठी, विनोद सोनी श्रीमती वंदना राय ने विभिन्न शालाओं का निरीक्षण किया। इसके अलावा,जन शिक्षा केंद्र कन्हरगांव के प्राचार्य संजय सोनारे,जन शिक्षा केंद्र प्रभारी संतोष माटे,जन शिक्षक वीरेंद्र शर्मा,एजाज खान,संकुल समन्वयक मुकेश अवस्थी ने भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
परीक्षा के परिणाम ऑनलाइन घोषित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम साक्षरता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो समाज में शिक्षा के प्रसार में मदद करेगा।
इस कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:
– 1445 नव साक्षरों ने परीक्षा में भाग लिया
– 169 परीक्षा केंद्रों में आयोजित परीक्षा
– अक्षर साथी के साथ मिलकर अध्ययन कार्य
– जिला और स्थानीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण
– ऑनलाइन परिणाम घोषित
यह कार्यक्रम साक्षरता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो समाज में शिक्षा के प्रसार में मदद करेगा।
Leave a Reply