जैन कल्याण बोर्ड का गठन सहित अन्य घोषणाओं के लिए अ.भा जैन पत्रकार संघ ने मुख्य मंत्री का माना आभार

मनावर से शकील खान की खबर

जैन कल्याण बोर्ड का गठन सहित अन्य घोषणाओं के लिए अ.भा जैन पत्रकार संघ ने मुख्य मंत्री का माना आभार

मनावर — भोपाल में मुख्य मंत्री निवास पर क्षमापना कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश अ.भा. जैन पत्रकार संघ की और से संरक्षक हिम्मत मेहता, ऋतुराज बुडावन वाला, संस्थापक अध्यक्ष संजय लोढ़ा, राजेंद्र कोठारी, कपिल पारिख , सुशील जैन सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए। सभी ने संघ की ओर से क्षमापना पत्र मुख्य मंत्री मोहन यादव को भेट किया।

कार्यक्रम में मुख्य मंत्री ने जैन कल्याण बोर्ड का गठन किये जाने सहित, विहार कर रहे साधु-संतजनों को जहां भी आवश्यकता होगी, वहां स्थानीय शासकीय भवन उन्हें उपलब्ध कराये जाने , सागर मेडिकल कालेज का नाम आचार्य श्री विधाचंद्र सागर जी के नाम पर किए जाने की भी घोषणा की।

  अ.भा. जैन पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष संदीप डाकोलिया, महासचिव शिरीष सकलेचा, सलाहकार जवाहर डोसी, राजेश नाहर, उपाध्यक्ष अनिल नाहर,पंकज पटवा, सचिव संदीप जैन, मयंक बाफना,संघटन सचिव विमल कटारिया, संयुक्त सचिव अरुण बुरड, प्रचार सचिव प्रदीप जैन, नेमीचंद कावड़िया, गौरव दुग्गड, , कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र सकलेचा,विशाल वागमार, मनोज भंडारी , आदि ने हर्ष जताते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार माना है। अध्यक्ष डाकोलिया एवं महासचिव सकलेचा ने कहा कि जैन कल्याण बोर्ड का घटन किए जाने से समाज के लोगो को मूलभूत सुविधाएं, शासन की योजनाओं का समुचित लाभ मिलने की संभावना हैं। विहार के दौरान साधु संतो को जरूरत पड़ने पर शासकीय भवन निःशुल्क उपलब्ध कराए जाने की घोषणा भी एक अच्छा निर्णय हैं। सागर के मेडिकल कॉलेज का नाम प्रख्यात संत आचार्य श्री विद्याचंद्र सागर जी के नाम पर किए जाने का निर्णय भी सरकार ने सोच समझकर लिया हैं ।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!