मनावर में आज 80 बच्चो ने दिया इम्तहान वही 12 बच्चियां को किया सम्मानित

शकील खान की खबर

मनावर में आज 80 बच्चो ने दिया इम्तहान वही 12 बच्चियां को किया सम्मानित

मनावर — शिक्षक कालोनी में फातमातुज जेहरा मदरसे में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष यानी आज 22 सितंबर को छोटे छोटे बच्चो का मदरसे में इम्तहान यानी टेस्ट लेने आए महमाने खुसूसी हजरत हाफीज मोहम्मद हारून नाजीमे आला दारुल उलूम गुलशने गोसिया अलीराजपुर और मनावर गांधी नगर की गोसिया मस्जिद के पेश इमाम हजरत मुफ्ती मोहम्मद शरीफ मिस्बाही साहब द्वारा करीब 80 बच्चो के इल्म में क्या इजाफा हुवा केसे अपनी दीनी तालीम हासिल कर रहे है

उनका इम्तहान लिया गया जिसमे सभी बच्चे अपने अपने इम्तहानों में कामयाब हुवे वही मदरसे के प्रिसिपल हाफिज मोहम्मद अली रजा कादरी ने बताया कि मदरसा फातमातुज जेहरा करीब चार साल चल रहा है जिसमे छोटे छोटे बच्चे और बच्चियों को अलग अलग दीनी तालीम दी जा रही है जिसमे 80 बच्चो को हाफिज अली रजा कादरी द्वारा पड़ाया जाता है वही बच्चियों को आलिमा द्वारा तालीम दी जाती है वही आज 80 बच्चो इम्तहान हुवा जिसमे सभी जेरे तालीम बच्चे अपने अपने इम्तहानो में कामयाब हुवे वही 12 बच्चियां का कारिया का कोर्स मुकम्मल किया गया वही आपको यह बताते बेहद खुशी हो रही है की फिलहाल इस मदरसे में मनावर शहर की 160 बच्चियां दीनी तालीम हासिल कर रही है

जिनको लेडिस आलिमा द्वारा तालीम दी जाती है वही जिन बच्चियों का कारिया का कोर्स मुकम्मल हुवा उन बच्चियों को मदरसे और इंतजामिया कमेटी की जानीब से एक जलसा किया गया जिसमे 12 बच्चियों को मेहमाने खुसूसी आलिमा द्वारा दस्तार बन्दी की गई वही मदरसा कमेटी द्वारा 12 बच्चियों को कारिया की सनद देकर व तोहफा देकर उन सभी बच्चियों से दिन की रोशनी घर घर फेलाने का वचन लिया गया साथ ही अपनी दुवाओ से नवाजा गया

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!