मटन न बनाने पर पति ने की पत्नी की पिटाई,जान से मारने की दी धमकी अमरवाड़ा थाना क्षेत्र में घरेलू हिंसा का मामला दर्ज
छिंदवाड़ा: अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम साजवा में एक दुखद घटना घटी। जहां पत्नी द्वारा मटन न बनाने को लेकर पति ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,अनुसुईया पवार (30) ने बताया कि शुक्रवार रात उसके पति रामसिंह पवार ने मटन न बनाने की बात पर पहले तो उसे गंदी-गंदी गालियां दीं। जिसके बाद उसे लात-घूसों से मारा, वहीं जब वह जान बचाकर भागी तो उसे जान से मारने की धमकी भी दे डाली।
अमरवाड़ा पुलिस द्वारा महिला की शिकायत पर उसके पति के ख़िलाफ़ धारा 296, 115(2) 118(1) 351(3) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply