ग्राम पिपली की बहु श्री मती रेखा शर्मा को हेमचंद्रा चार्य राष्ट्रीय नेशनल अवार्ड 2024 में सम्मान किया गया
शिक्षा सागर फाउंडेशन गुजरात द्वारा हेमचंद्रा चार्य नेशनल अवार्ड 15सितमबर 2024 को गुजरात के पाटन मे सम्मानित किया गया।रेखा शर्मा प्राथमिक विद्यालय कोसदना वि ख गंधवानी जिला धार अपने नवाचारों, गतिविधियों खेल खेल में शिक्षा के माध्यम से पढाती है । बच्चों के लिए 0निवेष पर टी एल एम बनाकर पढ़ाना ,उनकी रुची है जिससे बच्चे जल्दी सीखते हैं। इनका सम्मान पूर्व मे क ई जगह पर नवाचार के चलते किया गया है। हाल ही में गिजूभाई पुरस्कार, मध्यप्रदेश उत्तर प्रदेश बदायूं मे भी नवाचार और गतिविधी के लिए सम्मानित किया गया, शिक्षिका द्वारा शिक्षा के क्षैत्र मे रोचक नवाचार कर बच्चों को पढ़ाया जाता है। गुजरात के पाटन मे सभी राज्यों से आये 144 नवाचारीशिक्षको को सम्मानित किया गया।
गंधवानी ब्लाक से BRC श्री रमेशचन्द्र मुलेश्वर सर,श्री मांगीलाल सूर्यवंशी,श्री गोरेलाल मंडलोंई, गंम्भीर सिंह मोर्य श्री मती यशोदा परमार,श्री मती आशा जामोद, प्रमिला नागर एवं शाला प्रधान श्री मती रेशम बघेल, एवं आदि शिक्षकों ने बधाई दी गंधवानी से ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा की खबर
Leave a Reply