ग्राम भवरगढ में नम आंखों से *गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ कुक्षी के भवरगढ़ में गणेश उत्सव जुलूस एवं गुलाल यात्रा निकाली गई।
गणेश चतुर्थी से शुरू गणेशोत्सव को लेकर भक्तों में उत्साह से दस दिन विधि-विधान और श्रद्धा से आस्था के साथ पूजा करने के बाद उनकी विदाई का दिन आ गया ओर मंगलवार को अनंत चतुर्दशी के दिन भक्तों ने बड़ी ही धूमधाम से गणपति बप्पा को नम आंखों से विदाई दी। दस दिनों तक गणेश जी ने भक्तों की सेवा और पूजा लेने के बाद गणपति बप्पा भक्तों से विदा होकर अपने लोक लौट गए। और परंपराओं के अनुसार, जिन भक्तों ने अपने घर और पंडालों में बप्पा की मूर्ति स्थापित की है, उन्होंने भी अनन्त चतुर्दर्शी को मूर्ति का विधि-विधान से विसर्जन किया।
भवरगढ़ में यहां पिछले दस दिनों से पाटीदार चोक में बप्पा की प्रतिमाओं का पूजा अर्चना कर धूमधाम से उत्सव मनाया गया। अनंत चतुर्दर्शी को बप्पा की प्रतिमाओ की पंडित पुष्पेंद्र पाठक द्वारा महाआरती कर मोदक लड्डूओ का भोग अर्पित की गई। उल्लेखनीय है की ग्राम सहित क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर बप्पा की प्रतिमा स्थापित की गई थी । मंगलवार को सभी मंडलो के द्वारा गणेश प्रतिमाओ को विसर्जन के लिये ले जाया गया। इस दोरान ग्राम के पाटीदार चोक का राजा पांडाल से जुलूस शुरू हुआ जो सहित ग्राम के मुख्य मार्गो से डोल ताशे वा बेंड के साथ भ्रमण करते हुए। सभी भक्तो ने पूरे गांव में जुलूस निकाला। वा गणेश विसर्जन एवं गुलाल यात्रा का आयोजन हवा
Leave a Reply