मनावर:- जिला आयुष अधिकारी धार डॉ. रमेषचन्द्र मुवेल के निर्देषानुसार शा.आर्युवेद औषधालय बड़दा द्वारा आगंनवाड़ी केन्द्र बड़दा में पोषण माह के अर्न्तगत पोषण स्वास्थ षिवीर का आयोजन किया गया
मनावर:- जिला आयुष अधिकारी धार डॉ. रमेषचन्द्र मुवेल के निर्देषानुसार शा.आर्युवेद औषधालय बड़दा द्वारा आगंनवाड़ी केन्द्र बड़दा में पोषण माह के अर्न्तगत पोषण स्वास्थ षिवीर का आयोजन किया गया।
षिवीर में डॉ. उमेष मुझाल्दा एवं सी.एच.ओ. निमा झमेले द्वारा धात्री माताओ, गर्भवती, कुपोषित बालक बालीकाओ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं 6 माह के उपर के आहार सुरक्षीत एवं पर्याप्त स्तनपान, पूरक आहार खाद विविधता के बारे में बताया गया एवं ओषधी वितरण की गई। पोषण षिवीर में आंगनवाड़ी कार्यक्रर्ता गीता सोलंकी द्वारा पोषटीक आहार का स्टाल बनाकर पोषटीक आहार के बारे में बताया गया। षिविर में एएनएम मनोरमा चौहान, महीला स्वास्थ कार्यकर्ता कोमल वास्केल,आर्युवेदिक कम्पाउण्डर कैलाष रावत, प्रियंका खोड़े, आषा कार्यक्रर्ता संगीता खोड़े, सोनिया खोड़े, अनिता सोलंकी का सहयोग रहा तथा सी.एच.ओ. निमा झमेले के द्वारा HIV जागरूकता के बारे में बताया गया।
Leave a Reply