अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर डाक विभाग के पेंशनर संघ ने अधीक्षक डाकघर को ज्ञापन सौंपा। प्राप्त जानकारी के अनुसार एआईपीआरपीए के परिमंडल स्तरीय आव्हान पर गुना संभागीय शाखा ने मुख्य पोस्टमास्टर जनरल भोपाल को संबोधित तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अधीक्षक डाकघर विनय श्रीवास्तव को सौंपा गया। जिसमें संघ के संभागीय सचिव आरके सोनी ने बताया कि डाक अदालत का आयोजन नहीं किया जा रहा है। वहीं अधीक्षक द्वारा संघ को सूचना भी नहीं दी जा रही है। इसके अलावा डाक पेंशनर्स के परिचय पत्र जो करीब मार्च 2024 से लंबित हैं अभी बनवाकर पेंशनर को नहीं दिए गए। तीन डाक पेंशनर दिलीप लॉन्गरे की पुत्री मुस्कान लॉन्गरे को 3 वर्ष की अवधि व्यतीत होने के बाद भी फैमिली पेंशन अभी तक नहीं दी जा रही है। प्रशासन द्वारा नई नई आपत्तियां लगाकर प्रकरण में अत्याधिक विलंब किया गया है। संघ इन प्रकरणों में तुरंत कार्यवाही की मांग करता है। इस दौरान अधीक्षक डाकघर ने ज्ञापन मुख्य पोस्टमार्टम जनरल को भेजने का आश्वासन दिया। ज्ञापन के दौरान संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति,सहित अनेक लोग मौजूद रहे
Leave a Reply