इरफान अंसारी Sj न्यूज एमपी उज्जैन
उज्जैन। एक दिन छोड़कर पानी सप्लाय के निर्णय के दूसरे दिन 24 अप्रैल सोमवार को ही नगर के कई क्षेत्रों में जल प्रदाय मात्र 25 से 30 मिनट हुआ जिससे शहर के नागरिकों में इस व्यवस्था के खिलाफ तथा नगर निगम के भाजपा बोर्ड द्वारा लिये गये निर्णय के विरुद्ध काफी आक्रोश है। जनता को हुई परेशानी, टैंकरों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने एवं जो टैंकरों से जल प्रदाय की नीति बनाई गई है उसके विरूद्ध एवं तमाम अव्यवस्थाओं के विरुद्ध सोमवार को कांग्रेस के पार्षद दल द्वारा संध्या 4 बजे नेता प्रतिपक्ष रवि राय के नेतृत्व में नगर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन किया तथा निगमायुक्त को ज्ञापन सौंपा।रवि राय ने बताया कि उज्जैन शहर में एक दिन छोडकर जल प्रदाय किये जाने के निर्णय के बाद सोमवार 24 अप्रैल को पहले ही दिन शहर में पूर्ण दबाव से जल प्रदाय नहीं हुआ। अनेक क्षेत्रों एवं बस्तियों में पर्याप्त मात्रा में रहवासियों को पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाया। मात्र 30 मिनिट ही जल प्रदाय हुआ हैं जिसके कारण नागरिकों को पेयजल के लिए काफी संघर्षो का सामना करना पडा हैं। कांग्रेस पार्षद दल ने निगमायुक्त को सुझाव दिया कि वर्तमान में एक दिन छोडकर जल प्रदाय के निर्णय को वापस लेवे एवं मई-जून तक प्रतिदिन जल प्रदाय करें एवं पश्चात् नर्मदा की लाईन से जल प्रदाय करें। ताकि शहर के नागरिकों को शुद्ध एवं पीने योग्य पानी पर्याप्त मात्रा एवं प्रेशर से उपलब्ध हो सके ऐसी व्यवस्थाए की जावे। साथ ही मांग की कि वार्डो में स्थापित हेण्डपम्प जिनका जल स्तर काफी गिर गया है, एवं जो खराब होकर बंद अवस्था में हैं उनका दुरूस्तीकरण कार्य कराया जावें। टेंकरो से जल प्रदाय की व्यवस्था समस्त क्षेत्रो में प्रतिदिन की जावें। नवीन बोरिंग खनन, हेण्डपम्पो पर पॉवर पम्प लगाने की व्यवस्था की जावें। उपनेता राजेंद्र कुंवाल, माया त्रिवेदी, सपना सांखला, फिरोज पठान, इमरान खान, जाहिद भाई, ओम नेता, अर्पित दुबे, मोहित जायसवाल, छोटेलाल मंडलोई, सादिक कुरैशी, परमानंद मालवीय, मुजीब कुरेशी आदि ने ज्ञापन सौंपते हुए निगमायुक्त से अनुरोध किया कि इस संबंध में उचित कार्यवाही करें जिससे की शहर की जनता को पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेजजल प्राप्त हो सकें एवं पेयजल संकट से आगामी दिनों में शहर की जनता को परेशानीयों का सामना ना करना पडें।
Leave a Reply