थाना ओरछा रोड पुलिस ने कूडन ताल मंदिर परिसर से चोरी करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार ,आरोपी अच्छू कुशवाहा निवासी ढिलापुर के पास से चोरी की गई सामग्री पीतल का पात्र व नगद राशि बरामद
थाना ओरछा रोड पुलिस ने कूडन ताल मंदिर परिसर से चोरी करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार ,आरोपी अच्छू कुशवाहा निवासी ढिलापुर के पास से चोरी की गई सामग्री पीतल का पात्र व नगद राशि बरामद
थाना ओरछा रोड में विगत दिवस ग्राम कालापानी के कूडनताल शनि मंदिर के पुजारी रामेश्वर की मंदिर परिसर से अज्ञात चोर द्वारा दान पेटी से पैसे व अन्य सामग्री की चोरी संबंधी रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। थाना ओरछा रोड पुलिस ने तत्परता के साथ घटना स्थल का भौतिक निरीक्षण किया। मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया, क्षेत्र में मूवमेंट करने वाले संदिग्ध की जानकारी एकत्र की गई।
एकत्रित साक्ष्य व संदेह के आधार पर संदेही अच्छू कुशवाहा से पूछताछ की गई, मंदिर में चोरी की घटना को स्वीकार किया गया।
थाना ओरछा रोड पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर मंदिर में घुसकर चोरी करने वाले आरोपी अच्छु कुशवाहा पिता गोकुल कुशवाहा उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम ढीलापुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से चोरी की गई नगद राशि व सामग्री पीतल का पात्र बरामद किया गया है। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है।
विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप.निरी. पुष्पेन्द्र यादव, सउनि भान सिंह घोष, प्र.आर. राकेश कुमार, प्र.आर. महेंद्र यादव, आर. गुलाब खान, आर. संजीव साहू, आर. सुरेंद्र तिवारी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Leave a Reply