श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश महासचिव डॉ चिराग छाजेड़ ने की मांग, पत्रकारों के हितो से जुड़ी मांगे शीघ्र पुरी हो पत्रकारों की मांगों को अनदेखा नहीं करें सरकार-श्री ओझा
श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश महासचिव डॉ चिराग छाजेड़ ने की मांग, पत्रकारों के हितो से जुड़ी मांगे शीघ्र पुरी हो पत्रकारों की मांगों को अनदेखा नहीं करें सरकार-श्री ओझा
भोपाल। श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव डॉ चिराग छाजेड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मीडिया सेंटर के अनावरण के समय पत्रकारों के हितों को लेकर जो घोषणायें की थी वह अभी तक पूरी नहीं हुई है। उसमें प्रमुख रूप से पत्रकार सुरक्षा कानून, सूची के बाहर के समाचार पत्रों को एक माह के अंतराल में विज्ञापन दिए जाना , स्थाई अधिमान्यता, हर जिले में पत्रकार कॉलोनी के लिए जमीन का आवंटन , इन घोषणाओं को अब तक अमल में नहीं लाया गया हैं जिन्हें शीघ्र ही पूरी की जाना चाहिए। श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपेश ओझा ने कहा कि सरकार पत्रकारों की मांगों को अनदेखा नहीं करें ।पत्रकारों को बीमारी के बाद दी जाने वाली आर्थिक सहायता की राशि में बढ़ोतरी की जाने पर प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव का श्रमजीवी पत्रकार संघ ने आभार व्यक्त किया।
यह जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेंद्र सिंह राठौड़ एवं नंदन शर्मा ने दी।
Leave a Reply