सोयाबीन फसल के भाव को लेकर किसानों का आक्रोश, हजारों की संख्या में किसान पहुंचेंगे कलेक्ट्रेट
हरदा जिले में पहली बार किसानों का आक्रोश देखने को मिलेगा। जिसमें सोयाबीन फसल के कम भाव होने के कारण किसान बगैर किसी संगठन के बैनर तले एक बड़ी रैली निकालने की तैयारी कर चुका है । जिले के किसान 13 सितंबर को खंडवा रोड से कलेक्ट्रेट तक ट्रैक्टर, बैल गाड़ी, घोडो पर सवार होकर रैली निकालकर आक्रोश जताएंगे।
वहीं किसान आक्रोश रैली की खबरे गांव गांव बड़ी तेजी से पहुंच रही है, जिसमें हजारो किसान सैकड़ो ट्रेक्टर ओर अपने निजी वाहनों के साथ सड़को पर उतरेंगे। वहीं सोयाबीन के भाव 6 हजार रुपए करने को लेकर जिले के प्रत्येक गांवों में किसान जागरूकता अभियान चला रहा है। इसी के तहत 13 सितंबर को जिले के किसान भारी संख्या में एकत्रित होकर नया बस स्टैंड खंडवा रोड हरदा में ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। वहीं क्षेत्र के किसानो ने बताया कि किसान आक्रोश रैली नया बस स्टैंड खंडवा रोड हरदा से शुरू होगी।
इसमें किसान आक्रोश ट्रैक्टर रैली निकालते हुए घंटाघर, चांडक चौराहा, जिला अस्पताल, गुर्जर बोर्डिंग, छीपानेर रोड से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगी। जहां सभी किसान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सोयाबीन के भाव 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग करेंगे। वहीं किसानों का कहना है कि हमें हमारी फसल का लागत निकालना मुश्किल हो गया है, यह रैली सभी किसानों के हित मे मांग है सोयाबीन के दाम 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल किए जाएं।
Leave a Reply