सामाजिक कार्य एवं शिक्षा के क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को किया सम्मानित ,जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ने शिक्षक दिवस पर जिले के शिक्षकों के लिए किया सम्मान समारोह का आयोजन
आलीराजपुर:- जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) जिलाध्यक्ष अरविंद कनेश के नेतृत्व में शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले के शिक्षकों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सामाजिक कार्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कार्य करने वाले 30 शिक्षकों को सम्मानित किया गया है।
*इनका हुआ सम्मान*
कार्यक्रम में उपस्थित सभी वक्ताओं ने शिक्षा के महत्व एवं वर्तमान में शिक्षक की भूमिका के बारे आने वक्तव्य दिये गए।शिक्षा के साथ ही समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए सभी से संकल्प लिया। शिक्षा एवं समाज सेवा के लिए इन्हें किया गया से सम्मानित भगवानसिंह जमरा प्राचार्य शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज आलीराजपुर,
बहादुरसिंह रावत प्रभारी प्राचार्य हायर सेकंडरी स्कूल बखतगढ़, रतनसिंह रावत अधीक्षक अंग्रेजी माघ्यम शाला अलीराजपुर, भंगुसिंह तोमर माध्यमिक शिक्षक एकीकृत शा0 न0 मा0 वी0 पटेल फलिया बिलझरी,सुरेंद्रसिंह चौहान प्रा0 शि0 प्राथमिक विद्यालय बड़ा फ़0 छोटा उण्डवा, केरमसिंह चौहान मा0 शि0 हाई स्कूल लक्ष्मनी, जेलसिंह चौहान प्रा0 शि0 प्रा0 वी0 कुंडीया
बोरकुआ, छितुसिंह बामनिया प्रभारी प्राचार्य कन्या उ0 मा0 वी0 छकतला,लालसिंह डावर बालक आश्रम उँडारी जोबट, श्रीमति विद्या बंडोड़ मा0 शि0 खरखड़ी, श्रीमति गुलाबी तोमर प्रा0 शि0 एकीकृत शा0 मा0 वी0 अजन्दा, बेथालाल ओहरिया उच्च मा0 शि0- हायर सेकंडरी स्कूल उमराली, भुवानसिंह भाबर प्रा0 शि0 अम्बा फ़ बोकड़िया चांदपुर, श्रीमति प्रेमलता भाबर प्रा0 शि0 जमरा फ़0भयडिया की चौक, श्रीमति रमतु कलेश अधीक्षिका सीनियर आदिवासी बालिका छात्रावास आलिराजपुर, श्रीमति शारदा चौहान मा0शि0 माध्यमिक विद्यालय हरसवाट,रमेश डावर मा0 शि0 इंदरसिंह की चौकी, मगन सिंह मोरी
माध्यमिक शिक्षक हाई स्कूल खारकुआ, श्रीमति ललिता तोमर मा0 वी0 हरसवाट, श्रीमति मोना चोंगड प्राथमिक शिक्षक नवीन कन्या आश्रम शाला लक्ष्मनी, श्रीमति सुनीता जाटव प्राथमिक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय बूडेनला फलिया दरकली, प्रेमसिंह जामोद माध्यमिक शिक्षक जोबट, श्रीमति सुषमा जी कोसिंग क्लास संचालिका, पंकज कुमार प्राथमिक शिक्षक सोंडवा, कपिल नागर कनिष्ठ प्राथमिक विद्यालय डाबड़ी, श्रीमति संगीता बघेल माध्यमिक शिक्षक हायर सेकंडरी स्कूल उमराली रामसिंह सस्तिया माध्यमिक शिक्षक सोंडवा आदि शिक्षकों का फूलमालाओं के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। कार्यकम में स्वागत भाषण अरविंद कनेश ने दिया।संचालन विक्रम सिंह बामनिया एवं आभार जितेंद्र सोलंकी ने माना। सभी सम्मानीत शिक्षकों ने जय आदिवासी युवा शक्ति के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किये जाने से भूरी भूरी प्रसंशा की गई है।
Leave a Reply