श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक जैन ने की मुख्यमंत्री से मॉंग पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना की पूरी राशि स्वयं वहन करे सरकार, 60 वर्ष से अधिक आयु के पत्रकारों को मिले स्थायी अधिमान्यता
श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक जैन ने की मुख्यमंत्री से मॉंग पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना की पूरी राशि स्वयं वहन करे सरकार, 60 वर्ष से अधिक आयु के पत्रकारों को मिले स्थायी अधिमान्यता
पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू हो, मध्यम एवं लघु समाचार-पत्र, पत्रिकाओं को वर्ष में मिले 12 विज्ञापन-श्री गेहलोत
भोपाल। पत्रकार बीमा योजना शासन द्वारा पत्रकारों के हित में लागू की गई एक अभिनव योजना है जिससे बीमारी जैसे संकटकाल में पत्रकारों को उचित इलाज हेतु मदद प्राप्त हो पाती है। किन्तु वर्तमान दौर में अधिमान्य व गैर अधिमान्य और पत्रकारों की स्वास्थ्य बीमा राशि प्रीमियम राशि बढ़ा दी गई है जिसे वहन कर अक्षम हो रहा है, इस स्थिति के चलते अधिमान्य व गैर अधिमान्य श्रेणी के कई पत्रकार वर्तमान वर्ष में इससे वंचित रह जाऍंगे अधिमान्य व गैर अधिमान्य श्रेणी के अधिकतम पत्रकारों को इस अप्रतिम योजना का लाभ प्राप्त हो इस हेतु पत्रकार स्वास्थ्य बीमा की संपूर्ण राशि शासन द्वारा वहन की जानी चािहए।
उक्त मॉंग पत्र लिखकर श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक जैन ने प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री मोहन यादव से करते हुए 60 वर्ष से अधिक आयु के पत्रकारों को स्थायी अधिमान्यता प्रदान किए जाने की मॉंग की है सेवािनवृत्ति के आयुकाल में वरिष्ठ पत्रकारों को शासन द्वारा निर्धारित पत्रकार हितैषी मापदण्डों का लाभ प्राप्त हो सके।
प्रदेश सचिव श्री लखन गहलोत ने मध्यप्रदेश शासन से मांग की है कि पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू होना चाहिए लघु व मध्यम समाचार पत्र पत्रिकाओं को वर्ष में 12 विज्ञापन दिए जाना चाहिए। पूर्व की भाजपा सरकार में मध्यम एवं लघु समाचार-पत्रों को वर्ष में 6 विज्ञापन दिए जाते थे जिसे कांग्रेस शासनकाल में घटाकर 2 कर दिया गया था,किन्तु पुन: भाजपा सरकार बनने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा एक माह के अंतराल में विज्ञापन दिए जाने व 70 वर्ष से अधिक उम्र के पत्रकारोें को स्थायी मान्यता दिए जाने की घोषणा की गई थी। लेकिन इसे अब तक अमल में नहीं लाया गया जिससे मध्यम एवं लघु समाचार-पत्र/ पत्रिकाओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मध्यम एवं लघु समाचार-पत्र/ पत्रिकाओं व अधिमान्य ,गैर अधिमान्य तथा वरिष्ठ पत्रकारों के हितों में इन विसंगतियों को दूर किया जाना चाहिए।
यह जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेंद्र सिंह राठौड़ एवं नंदन शर्मा ने दी। भोपाल से संभागीय ब्यूरो चीफ संदीप सोलंकी की खास खबर
Leave a Reply