शिक्षक अपने सभी छात्रों को उसी तरह मजबूत बनाता है जैसे कुम्हार अपना घड़ा

खरगोन जिला ब्यूरो 🖊️चीफ जीतू पटेल

लोकेशन टेमला

शिक्षक अपने सभी छात्रों को उसी तरह मजबूत बनाता है जैसे कुम्हार अपना घड़ा

   सीएम राइज़ विद्यालय टेमला में 05 सितंबर शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के उप प्राचार्य श्री बी पाटीदार ने कहा कि शिक्षक अपने सभी छात्रों को उसी तरह मजबूत बनाता है। जैसे कुम्हार अपना घड़ा बनाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक कभी सम्मान नहीं चाहता, वह तो मील के पत्थर की तरह सभी को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहता है। जो खुद तो एक जगह खड़े रहता है लेकिन उससे प्रेरणा पाकर राहगीर आगे निकल जाते हैं। ठीक उसी प्रकार विद्यार्थी भी आगे बढ़ते जाते हैं उनको जीवन में सफल होते देखना ही उसका सही सम्मान है।

इस दौरान उन्होंने विद्यालय के सभी हाउस के पदाधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई भी दी। इस अवसर पर छात्र परिषद ने सभी शिक्षकों के सम्मान में पौधा वितरण किया। जिसकी सभी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। प्राचार्य श्री अशोक सिंह पंवार ने भी शिक्षक दिवस के इस अवसर पर अपना संदेश छात्र छात्राओं तक पहुँचाया। जिसे सुनकर सभी ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया। छात्र छात्राओं ने मधुर गीतों पर डांस किया और आरुणी की गुरु भक्ति नाटक का मंचन किया।

  कार्यक्रम में श्री मयाराम पाटीदार, सुश्री साधना सक्सेना, श्री सन्तोष जायसवाल, श्री योगेश गर्दे, श्री जगदीशचंद्र पाटीदार, श्री प्रकाश पटेल, श्री दीपक वाघ, पवन भावसार एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन कुमारी गौरी बारचे, कुमारी वंशिका पाटीदार एवं भाग्यश्री पाटीदार ने किया। आभार हाउस हेड गर्ल कुमारी अश्विनी पाटीदार ने किया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!