जनजातीय कार्य विभाग के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों को किया गया पुरस्कृत शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
शिक्षक दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में जनजातीय कार्य विभाग के उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों व्यायाम शिक्षकों अधीक्षकों लिपिक वर्ग के कर्मचारियों को सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्या ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। शिक्षक दिवस के अवसर पर जनजाति कार्य विभाग के विद्यालय में कार्यरत प्राचार्य शिक्षकों अध्यक्षों को पीटीआई एवं कार्यालय सहायकों का सम्मान किया गया। उक्त अवसर पर 08 प्राचार्य जिनके विगत कई वर्षों से 100 प्रतिशत रिजल्ट रहे है। 27 शिक्षक 10 अधीक्षक 06 व्यायाम शिक्षक जिन्होंने विगत वर्षाे में राष्ट्रीय खिलाड़ी जिले को प्रदान किए है। अधीक्षक जो उत्कृष्ठ प्रबंधन कर रहे है वे कार्यालयीन कर्मचारी जो नियमित कार्य कर रहे हैं। वे भृत्य तो समय पर अपना कार्य कर रहे है। सभी को सम्मानित किया गया। प्राचार्य विगत 13 वर्षाे से 100 प्रतिशत रिजल्ट देने वाले श्री सुरेन्द्र पंवार और अन्य का सम्मान किया गया। इसी प्रकार जिले के खिआडियो को राष्ट्रीय स्पर्धा में सहभाग करने हेतु आनंद जोशी दीपक वाघ, भास्कर पाटिल, शाहिद शेख के साथ जिले की खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ निर्वाचन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए श्री अश्विन गुप्ता जिला क्रीड़ा अधिकारी का सम्मान किया गया। इसी प्रकार जिले में एवं प्रदेश में पहली बार की कक्षा चलाई जाने पर श्री डीएल गुप्ता और अमित शर्मा का सम्मान किया गया।
कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में और आप सबके सहयोग से जिला निरंतर उन्नति करें जा रहा है और आज हम प्रदेश के सिरमौर बनने की स्थिति में है और हम सब सामूहिक प्रयास करेंगे तो निश्चित रूप से हम शिक्षा के क्षेत्र में बहुत तरक्की प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम का संचालन श्री अमित शर्मा ने एवं आभार प्रदर्शन उत्कृष्ट प्राचार्य श्री राजेन्द्र पाटीदार ने किया।
Leave a Reply