बडवाह – कुटुम्ब आश्रय समिति ने पूर्व राष्ट्रपति डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन शिक्षक दिवस मनाया!सर्वप्रथम मां शारदा के चित्र पर अतिथियों ने माल्यार्पण किया! कार्यक्रम संचालन दायित्व शिक्षक पुष्पेन्द्र रावल ने निभाया व बांसुरी पर मधुर सरस्वती वंदना ज्योति कलश बजाकर नमन किया!
समिति के दिवंगत पू.अध्यक्ष मा. हीरालाल सोनी ने यह संस्था सुश्री अश्विनी चौधरी को छ माह पूर्व ओर उत्तोरोतर प्रगति हेतू भेट की है! स्वागत संबोधन मे महेश पाटीदार ने कहा शिक्षक पद सर्वोच्च व सर्वश्रेष्ठ पद है. इसकी गरिमा असीम है. श्रद्धा का प्रतिक है. नारायण प्रसाद शर्मा ने कहा शिक्षा देश के भविष्य का सृजन करती है. शिक्षा सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है. अध्यक्ष सुश्री अश्विनी चौधरी ने समिति के उद्देश्य व कार्य योजना से अवगतकराया!
शासन से पुरस्कृत संस्था है.और यह भी संकल्प लिया है कि समिति जो एक वृक्ष है उसे एक विशाल वट वृक्ष बनाऊगी! संरक्षक- श्री मती शोभा चौधरी ने सभी अतिथिद्वय शिक्षको को सनातन धर्म का आकर्षक पंछा पहनाकर अभिनंदन किया व उपहार स्वरूप पानी के थर्मस पात्र सादर भेट किये! मंजुला राठौड़ ने कहा शिक्षक हमारे आदर्श है..सदैव पूज्यनीय है. शिक्षा हमे मानव बनाती है. शिक्षा के बिना हम अपूर्ण है! शोभा चौधरी बहन ने अनुरोध भी किया कि इस संस्था को आप सबके सहयोग से प्रगतिशील बनाये रखे! विगत 15 वर्षों से यह संस्था अनवरत जनहित मे उत्थान के कार्य कर रही है व शासन द्वारा पुरस्कार प्राप्त भी है!संस्था गरीबों को कम्बल वितरण. चरण पादुका. धार्मिक पर्वो पर भोजन भंडारा प्रसादी. जेल पर रक्षाबंधन. अनाथ बच्चों को शैक्षिक प्रेरणा देना. स्वास्थ्य शिविर लगाना.. बालिकाओं को आत्म रक्षा के तरीके सीखाना. व शालाओ मे गणवेष व शैक्षणिक सामग्री आदि भेट की जाती है! इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक गण महेश पाटीदार. गिरधारीलाल कुशवाहा. मयाराम अलावे. नारायण प्रसाद शर्मा व मंजुला राठौड़. चंदु जैन. व हंसा जैन.उपस्थित थे! समापन पश्चात शिक्षकों व बच्चों को स्वल्पाहार व टाफी दी गई! सनावद से दो से.नि शिक्षिकाओ चंदू जैन व हंसा जैन ने गरीबों के कल्याण हेतु त्वरित आर्थिक सहयोग समिति को नगद भेट किया आभार शिक्षक संघ तह. अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल ने माना!
Leave a Reply