एन.एस.सोलंकी अंत्योदय प्रकोष्ट के प्रभारी मनोनीत

खरगोन जिला ब्यूरो 🖊️चीफ जीतू

लोकेशन बडवाह

एन.एस.सोलंकी अंत्योदय प्रकोष्ट के प्रभारी मनोनीत

बड़वाह-भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देश से अंत्योदय प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक रामेश्वर दुबे ने प्रदेश सह-संयोजक व संभागीय प्रभारी नीरज पंवार व प्रदेश सोसल मीडिया प्रभारी अमित उपाध्याय की सहमति से संभागीय बैठक में भाजपा सदस्यता अभियान के सभी जिला प्रभारी नियुक्त किये है।भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ठ की संभागीय बैठक संभागीय कार्यालय पर शाम 5 बजे से संपन्न हुई।भाजपा के सक्रिय अंत्योदय प्रकोष्ट के जिला सहसंयोजक एन.एस.सोलंकी को खरगोन जिले का प्रभारी व जिला मीडिया प्रभारी व पूर्व सरपंच अर्जुन केवट को जिला सहप्रभारी व जिला कार्यालय मंत्री दिलीप पंडित को जिला सहप्रभारी मनोनीत किया है।

इनके मनोनयन पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल,गजेंद्र पटेल,विधायक बालकृष्ण पाटीदार,विधायक सचिन बिरला,विधायक राजकुमार मेव,जिला महामंत्री महिम ठाकुर,नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता,नगर मंडल अध्यक्ष गणेश पटेल,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण काग,अनोपचन्द मंडलोई बीआर साँवले,बीएल बघेल,अशोक जाट,दिनेश कोठिया,अशोक भालसे विजय वर्मा मुकेश शर्मा,राधेश्याम मकवाने,प्रेमलाल अंजना सहित इष्टमित्रों ने बधाई दी।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!