बाजार ठेकेदार को पंचायत ने जारी किया नोटिस तीन दिवस के भीतर शेष राशि और साफ सफाई पर जोर
पटपड़ा पंचायत सरपंच सचिव ने बाजार चौक में साफ सफाई और गंदगी के चलते कडा रुक अपनाते हुए ठेकेदार को जारी किया नोटिस तीन दिवस के भीतर बाजार ठेका नीलामी कि शेष राशि और बाजार की साफ सफाई नहीं कराई गई, बजार ठेका नीलामी निरस्त कर दिया जावेगा,अब देखना यह होगा क्या होता है नोटिस का असर
Leave a Reply