बुद्धनाथ चौहान की खबर
पगारा में रक्षा सूत्र बांधने का कार्यक्रम आयोजित, समाज में मुख्य धारा से जोड़ने के लिए शासन की पहल
परासिया/पगारा, -28 अगस्त बुधवार को पगारा में रक्षा सूत्र बांधने का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें संरक्षित जनजाति की सहभागिता सुनिश्चित करने और आगनवाड़ी केंद्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में भारिया जनजाति समुदाय की महिलाओं और पुरुषों ने मंगल दिवस आयोजन में उपस्थिति बड़ाई और योजना से लाभान्वित हुए।

कार्यक्रम में आगनवाड़ी के हितग्राही गर्भवती महिला, बच्चों के पिता और माता, किशोरी बालिकाओं को रक्षा सूत्र बांधा गया। पगारा सरपंच ऊषा पार्तेती, पंच और ग्राम के लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।













Leave a Reply