पंचायत के शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालो के विरूद्ध की जावेगी कानूनी कार्रवाई

बुद्धनाथ चौहान की खबर

पंचायत के शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालो के विरूद्ध की जावेगी कानूनी कार्रवाई

पटपड़ा, 28 अगस्त बुधवार को- ग्राम पंचायत पटपड़ा में शासकीय भूमि पर आंगनवाड़ी भवन का शौचालय टैंक का निर्माण कार्य चल रहा था इसी दौरान गांव की कृषक की बेटी ने कार्यस्थल पर पहुंचकर टैंक को तोड़कर हटा दिया गया है।

पंचायत सचिव सुरेश यदुवंशी ने बताया कि शासकीय भूमि पर आंगनबाड़ी भवन बनकर तैयार हो गया है।और उसी शासकीय भूमि पर शौचालय टैंक का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसे पटपड़ा निवासी कृषक सेवाराम सूर्यवंशी की बेटी ने बिना सूचना दिए तोड़ कर बिखरा दिया है।

पंचायत सरपंच ने बताया कि वर्ष 2020 से शासन द्वारा स्वीकृत आंगनवाड़ी भवन के निर्माण को लेकर पूर्व सरपंच ने राजस्व विभाग को पत्र लिखकर सीमांकन कराने के उपरांत हल्का पटवारी ने शासकीय भूमि नाप कर बताई थी,पंचायत द्वारा उसी शासकीय भूमि पर नियम अनुसार आंगनवाड़ी भवन बनाकर तैयार हो गया है। और शौचालय का टैंक बनाया जा रहा है। जिसमें गांव के कृषक सेवाराम सूर्यवंशी के परिजनों ने तोड़कर गिरा दिया है। जिसके कारण संबंधित विभाग एवं पुलिस में शिकायत की जाएगी।

कृषक सेवाराम सूर्यवंशी के परिजनों ने बताया

कि शासकीय भूमि से लगी हमारी निजी भूमि है। जिसके कुछ हिस्से पर पंचायत निर्माण कार्य कराए जा रहा है।जिसका हमने पुर्व से लेकर आज तक विरोध करते आ रहे हैं। इसी के चलते हमने शौचालय का टैंक को तोड़कर हटा दिया है।पंचायत हमारी भूमि हमें नाप कर बता दे और फिर शासकीय भूमि पर निर्माण कार्य कराए।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!