जनसुनवाई में 50 आवेदकों ने बताई अपनी समस्याएं अधिकारियों ने दिये निराकरण करने के निर्देश
प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में 27 अगस्त को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल एवं डिप्टी कलेक्टर श्री सत्येन्द्र बैरवा ने अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ आवेदकों की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में 50 आवेदक अपनी समस्याएं लेकर आए थे। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई में गोगांवा तहसील के ग्राम देवली के निवासी गिरधारी शिकायत लेकर आये थे कि उसकी निजी भूमि पर लगे 60 से अधिक नीम के पेड़ों की ग्राम के ही चन्दर एवं करन राजपुत द्वारा अवैध रूप से कटाई कर बेच दिया गया है। यह सभी पेड़ 60 से 70 साल पुराने थे। अतः दोषी व्यक्तियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए और उसे नुकसानी का हर्जाना दिलाया जाए। काजीपुरा खरगोन के ईस्लामुद्दीन शेख शिकायत लेकर आये थे कि शासकीय कन्या हाई स्कूल खरगोन में पदस्थ बीएलओ को उसके द्वारा अपनी पुत्री रूखसार का वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए 01 साल पहले चार बार समस्त दस्तावेज सौंपे गए हैं। लेकिन बीएलओ द्वारा अब तक उसकी पुत्री का वोटर आईडी कार्ड नहीं बनाया गया है। अतः उसकी पुत्री का वोटर आईडी कार्ड शीघ्र बनवाया जाए।
जनसुनवाई में कसरावद तहसील के ग्राम जामला का निवासी मुन्नवर मजिद शिकायत लेकर आये थे कि उसके खेत के पास से पीपरी योजना की नहर निकाली गई है। जिसमें पाईप से पानी आता है। लेकिन नहर उसके खेत के पास होने के कारण पाईप का सारा पानी दिन भर उसके खेत में आ जाता है। जिसके कारण उसकी 03 एकड़ की फसल का नुकसान हो गया है। अतः उसे फसल नुकसानी का मुआवजा दिया जाए और पाईप के पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण किया जाए। जनसुनवाई में छात्र जयप्रकाश पंवार शिकायत लेकर आया था कि उसे छात्रवृत्ति की 9042 रुपये की राशि अब तक प्राप्त नहीं हुई है। जयप्रकाश का कहना था कि उसने वर्ष 2021-22 में नियमित छात्र के रूप में पॉलिटेक्निक कॉलेज खरगोन से कम्प्यूटर साइंस ब्रांच में अध्ययन किया है। उसके साथ के सभी छात्रों को छात्रवृत्ति की राशि मिल गई है, लेकिन उसे अब तक यह राशि नहीं मिली है। अतः छात्रवृत्ति की राशि का शीघ्र भुगतान किया जाए।
Leave a Reply