प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लखपति दीदियों से किया वर्चुअल संवाद
25 अगस्त 2024 को महाराष्ट्र के जलगांव में लखपति दीदियों का अभिनंदन स्व सहायता समूह व बैंक लिंकेज ऋण वितरण का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता कर समस्त राज्यों के समुहों को बैंक ऋण वितरण किया गया। कार्यक्रम वेब् कॉस्ट लिंक के माध्यम से प्रसारित किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री आकाश सिहं (IAS) की अध्यक्षता में जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सभाग्रह में किया गया।
कार्यक्रम के माध्यम से म.प्र. डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले के कुल 215 स्व सहायता समूहों को 06 करोड़ 97 लाख 70 हजार रुपये बैंको के माध्यम से ऋण वितरण किया जायेगा। इसी प्रकार मिशन अंतर्गत चक्रिय राशि (आरएफ) 353 समूहों को 70 लाख 70 हजार एवं सामुदायिक निधि (सीआईएफ)
292 समूहों को 02 करोड़ 92 लाख रूपये जारी कर लाभांन्वित किया गया। इस प्रकार समग्र रूप से जिले से कुल 860 समूहों को बैंक लिंकेज/आरएफ/ सीआईएफ के माध्यम से राशि रूपयें 10 करोड़ 60 लाख 40 हजार जारी कर लाभांवित किया गया। साथ ही स्व सहायता समूहों के सदस्य को लखपति दीदी/सीआरपी को अभिनंदन स्वरूप एवं सम्मान पत्र से भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री बापू सिंह परिहार भी उपस्थित थे।
Leave a Reply