गोगांवा कन्या स्कूल में मनाया अंतर्राष्ट्रीय मानवता दिवस कार्यक्रम

खरगोन जिला ब्यूरो 🖊️चीफ जीतू पटेल

लोकेशन गोगावा

गोगांवा कन्या स्कूल में मनाया अंतर्राष्ट्रीय मानवता दिवस कार्यक्रम

 म.प्र राज्य आनंद संस्थान एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार 20 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय मानवता दिवस कन्या हायर सेंकडरी स्कूल गोगावां में आनंदकों आनंद क्लब के सहयोग से मनाया।

प्राचार्य श्री ज्ञान चंद निहाले ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं से कहा कि हम ऐसे संस्कार और व्यवहार जीवन मे लाये कि सभी के साथ समान व्यवहार हो, कमजोर लोगो का शोषण नहीं हो। डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर श्री केबी मंसारे ने आनंद संस्थान की विभिन्न गतिविधियो से अवगत कराया। कार्यक्रम में साधना वर्मा ने संगोष्ठी में विचार रखते हुए कहा कि स्वयं के साथ जिस प्रकार के व्यवहार की अपेक्षा दूसरों से रखते है वैसे हमें पहले दूसरों के साथ व्यवहार करना ही मानवतावादी इंसानियत है।

  अंतर्राष्ट्रीय मानवीयता दिवस कार्यक्रम पर संगोष्टी में मानव का मानव के प्रति सद्भाव का व्यवहार होना चाहिए। हम सब मानव को समाज के कमजोर पक्ष का शोषण न करते हुए सबके साथ समान न्याय तथा मानवता का व्यवहार करना चाहिए। डीपीएल केबी मंसारे ने संगोष्टी में विचार रखने के लिए छात्राओं को आमंत्रित किया। संगोष्टी में छात्राओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में भी लागों की मदद करेंगे। इस अवसर पर सबनुर मंसुरी, सुनैना प्रजापति, रानु वर्मा काजल नागराज, प्रतिज्ञा वर्मा, स्वाति, राशि, किरण मंडलोई का सहयोग रहा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!