जनसुनवाई में 34 आवेदकों ने बताई अपनी समस्याएं ,अधिकारियों ने दिये निराकरण करने के निर्देश

खरगोन जिला ब्यूरो 🖊️चीफ जीतू पटेल

लोकेशन खरगोन

जनसुनवाई में 34 आवेदकों ने बताई अपनी समस्याएं ,अधिकारियों ने दिये निराकरण करने के निर्देश

 प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में 20 अगस्त को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी ने अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ आवेदकों की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में 34 आवेदक अपनी समस्याएं लेकर आए थे। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए।

 जनसुनवाई में ग्राम जोजलवाड़ी के दिव्यांग मधु देवड़े बैटरी चलित ट्राईसिकल दिलाने की मांग लेकर आएं थे। जिस पर उप संचालक सामाजिक न्याय को प्रकरण का परीक्षण कर पात्रता के आधार पर ट्राईसिकल दिलाने के निर्देश दिए गए। इंदिरा नगर खरगोन की बुजुर्ग महिला शिवकन्या बाई अपने पति के साथ शिकायत लेकर आयी थी कि आवास योजना के अंतर्गत उसका मकान बना हुआ है। लेकिन उसके बेटा बहु उन्हें प्रताड़ित करते हैं और घर से बाहर निकल जाने को कहते हैं। इस पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सोलंकी ने शिवकन्या बाई और उसके पति को आश्वस्त किया कि उनकी शिकायत पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।

 झिरन्या के अमरप्रित सिंह शिकायत लेकर आये थे कि सहारा कंपनी के एजेंट मंजीत सिंह भाटिया ने उससे 2018 तक सहारा कंपनी की पॉलिसी में निवेश कराया है। जबकि यह कंपनी 2012 में बंद हो गई थी। इस प्रकार एजेंट द्वारा उससे धोखाधड़ी की गई है। अतः एजेंट के विरूद्ध कार्यवाही कर उसकी राशि वापस दिलाई जाए। कसरावद तहसील के ग्राम सलीमपुरा के निवासी युवराज सांवले शिकायत लेकर आये थे कि उसके पिता राजेश की 15 मई 2023 को मृत्यु हो गई है। लेकिन उसे अब तक श्रम विभाग की योजना के अंतर्गत सहायता राशि नहीं मिली है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!