शिवडोला के दौरान कानून व्यवस्था बनाएं रखने अधिकारियों को दिए गए निर्देश

खरगोन जिला ब्यूरो 🖊️चीफ जीतू पटेल

लोकेशन खरगोन

शिवडोला के दौरान कानून व्यवस्था बनाएं रखने अधिकारियों को दिए गए निर्देश

 21 अगस्त को नगरीय क्षेत्र खरगोन में सिद्धनाथ महादेव मंदिर से शिवडोला चल समारोह निकाला जाएगा। इस दौरान झांकियां भी निकाली जाएगी और उनके द्वारा नगर भ्रमण किया जाएगा। शिवडोला के दौरान बड़ी संख्या में आमजन को जुटने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की गई है। इसी कड़ी में 20 अगस्त को कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, श्री जेएस बघेल एवं सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 बैठक में बताया गया कि शिवडोला चल समारोह के लिए नगरीय क्षेत्र खरगोन को अलग-अलग सेक्टर में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेक्टर में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाएं रखने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को अपने ड्यूटी क्षेत्र पर निरीक्षण आज ही कर लेने के निर्देश दिए गए। जिससे 21 अगस्त को शिवडोला का कार्यक्रम शांतिपूर्वक एवं बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सके। सभी अधिकारियों को शिवडोला आयोजन समिति के साथ समन्वय कर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए। सभी अधिकारियों से कहा गया कि शिवडोला के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पूरी सतर्कता एवं सावधानी बरते।

 बैठक में बताया गया कि शिवडोला के मार्ग पर कोई भी वाहन नहीं आएगा। वाहनों के पार्किंग के लिए अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्था की गई है। बाहर से आने वाले लोगों को निर्धारित स्थलों पर ही वाहन पार्किंग करना होगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया गया कि शिवडोला के दौरान अलग-अलग स्थानों पर चलित शौचालय रखें। शिवडोला के मार्ग पर आने वाले जर्जर भवनों को गिरा दें और मार्ग पर किये गए अतिक्रमण को हटा दें। शिवडोला के दौरान 21 अगस्त को मास एवं मदिरा की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आपात स्थिति के लिए एंबुलेंस तैनात रखें। इसके साथ ही आपातकाल की स्थिति में निजी अस्पतालों को भी त्वरित रिस्पांस करने के निर्देश दिए गए।

 बैठक में बताया गया कि शिवडोला के दौरान कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए सीसीटीव्ही कैमरों से पूरे मार्ग पर निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी। शिवडोला के दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित रहेगी। बिजली के खंबों के सभी तारों की ऊंचाई 18 फीट से अधिक कर दी गई है। आगजनी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए 06 फायर ब्रिगेड रखे गए हैं और पेयजल व्यवस्था के लिए 07 टेंकर रखे गए हैं।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!